- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दोनों संस्था प्रमुखों के बीच एमओयू...
दोनों संस्था प्रमुखों के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय एवं बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के बीच 7 अक्टूबर को एमओयू हस्ताक्षर किए गए। इस दस्तावेज में हस्ताक्षर के बाद दोनों संस्थाओं के विद्यार्थी व स्टॉफ नए रिसर्च और सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में बेहतर कार्य कर सकेंगे। एमओयू के बाद दोनों संस्थाएं रिसर्च, सेमिनार, व्याख्यान आदि में सहभागिता करेंगे।
साथ ही दोनों संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थी शोधार्थी और शिक्षक भी अपने विचार, ज्ञान और शिक्षण का आदान प्रदान कर रिसर्च, अध्यापन के क्षेत्र में और सामाजिक समस्याओं पर भी विचार, दृष्टिकोण और योजनाओं को साझा किया जा सकेगा। एमओयू हस्ताक्षर के समय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राम शंकर, कुलसचिव डॉ. आशीष तिवारी, प्राध्यापक डॉ.प्रमोद पांडे, पूर्व एकेडमिक नियंत्रक एवं वर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ. एमके भटनागर, डॉ. आकाश रंजन सिंह एवं डॉ. के कुमार मौजूद रहे।
सिकल सेल डिजीज में होगा काम
कुलपति प्रो.रामशंकर ने एमओयू को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि दोनों संस्थाओं के सहयोग से नए रिसर्च में सहूलित होगी। यूनिवर्सिटी में डीएनए प्रोफाइलिंग का बड़ा सेंटर बनाया गया है। अब मेडिकल संस्थान के सहयोग से सिकल सेल के कारकों सहित अन्य अहम मामलों के बारे में रिसर्च होंगे। जिसका फायदा लोगों को मिलेगा। इसके अलावा विचारों का आदान प्रदान, लोगों से जुड़ी समस्याओं के रिसर्च पर भी बेहतर कार्य हो सकेगा।
Created On :   8 Oct 2022 2:28 PM IST