कंटेनमेंट क्षेत्र में सख्ती से रोका जाए लोगों का मूवमेंट

Movement of people should be strictly stopped in the container sector
कंटेनमेंट क्षेत्र में सख्ती से रोका जाए लोगों का मूवमेंट
कंटेनमेंट क्षेत्र में सख्ती से रोका जाए लोगों का मूवमेंट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कंटेनमेंट जोन के भीतर लोगों का मूवमेंट बहुत ज्यादा है, अगर कोई नहीं मान रहा है तो सख्ती बरती जाये, जब तक लापरवाही होती रहेगी ये लोग कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं आ सकेंगे, इसलिये कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर रोक लगानी है तो जो नियम तय किये गये हैं उन्हें मानना ही होगा। संभाग कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने रविवार को गोहलपुर और चाँदनी चौक कंटेनमेंट जोन के कोर एरिया का भ्रमण किया और अधिकारियों को यह निर्देश दिये। 
संभागायुक्त ने दोनों कंटेनमेंट जोनों में इंटेंसिव हैल्थ सर्वे के दौरान हाई रिस्क और क्रिटिकल व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने, स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें घरों से निकालकर क्वारेंटीन सेंटर में रखने या अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करने और जरूरत पडऩे पर सैम्पल लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के रहवासियों को रोजमर्रा की आवश्यकता की चीजें घर-घर पहुँचाकर ही दी जायें।  उन्होंने लोगों से भी चर्चा की और उन्हें घरों में ही रहने और अनुशासित रहकर नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। इस दौरान आईजी बीएस चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व अधिकारी मौजूद थे। 

Created On :   11 May 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story