- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- संतरा झड़ने के कारण चिंता से घिरे...
संतरा झड़ने के कारण चिंता से घिरे किसान, मांगा मुआवजा
डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे। तहसील के मांजरखेड़ कसबा तहसील में संतरा फल बड़े पैमाने पर झड़ने लगे हैं। इस कारण किसानों में चिंता व्याप्त है। किसानों का कहना है कि संतरा फसल के नुकसान का सर्वे करने से प्रशासन ने इंकार किया है। किसानों की स्थिति को देखते हुए शीघ्र नुकसानग्रस्त परिसर का सर्वे किया कर मुआवजा देने की मांग किसानों ने की है। मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन छेड़ने की चेतावनी मांजरखेड़ के संतरा उत्पादकों ने दी है। सरपंच दिलीप गुल्हाने के नेतृत्व में संतरा उत्पादकों ने सोमवार को तहसीलदार राजेंद्र इंगले को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार इंगले को बताया गया कि चांदुर रेलवे तहसील को मांजरखेड़ कसबा और अन्य परिसर में संतरा बगीचों में बड़े पैमाने पर फल झड़ने से किसान संकट में आ गए हैं। किसानों ने पटवारी को संतरा फल झड़न सर्वे करने संबंधी कहा, लेकिन उनके द्वारा सर्वे नहीं किया गया। कृषि सहायकों को इस बारे में बताने पर उन्होंने कहा कि इसके पूर्व ही ओलावृष्टि से नुकसान दिखाया गया है। इसलिए अब फिर से संतरा फल झड़न सर्वे नहीं कर सकते। नुकसानग्रस्त किसानाें को अब तक मुआवजा नहीं मिला। पिछले वर्ष भी किसानों पर अन्याय हुआ है। तहसील के चारों राजस्व मंडल में संतरा नुकसान का मुआवजा मिला है। पंरतु केवल चांदुर रेलवे राजस्व मंडल में मांजरखेड़ कसबा इस क्षेत्र में ही मुआवजा नहीं दिया गया। इस बारे में विधायक प्रताप अडसड़ ने प्रयास करने पर उन्हें प्रशासन ने शीघ्र इस बारे में सूचित करने की बात कही थी लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला। ज्ञापन में कहा गया है कि संतरा उत्पादकांे के बारे में हमेशा नकारात्मक भूमिका रखी जाती हैै। किसानों पर आए संकट को देखते हुए संतरा फल झड़न का सर्वे शीघ्र कर मुआवजा दिया जाए अन्यथा आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यह बात संतरा उत्पादकों ने ज्ञापन में कही। इस समय सरपंच दिलीप गुन्हाने, किसान विनोद बिजवे, योगेश चौकडे, प्रमोद बिजवे, पुष्पा गुल्हाने, संजय पचगाडे, श्रीकृष्ण पचगाडे, काजी अलीमोद्दीन, जितेंद्र आकरे, काजी नजीरोद्दीन, ज्ञानेश्वर आकरे, राजेश जयस्वाल, अजय देशमुख, रमेश शिरभाते, कुसुम कपले, नीलिमा बिजवे, दीपक बिजवे आदि मौजूद थे।
Created On :   20 Oct 2021 5:31 PM IST