चौथी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुई सांसद भावना गवली, जांच एजेंसी ने भेजा था समन

MP Bhawna Gawli did not appear before ED for the fourth time
चौथी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुई सांसद भावना गवली, जांच एजेंसी ने भेजा था समन
 मनी लांड्रिंग चौथी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुई सांसद भावना गवली, जांच एजेंसी ने भेजा था समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिंग मामले में सांसद भावना गवली चौथी बार भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुईं। यवतमाल-वाशिम से शिवसेना सांसद गवली को ईडी ने महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान घोटाले के मामले में समन भेजकर 5 मई को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के मुंबई स्थित ऑफिस में बुलाया था। लेकिन वे इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। सूत्रों के मुताबिक गवली ने वकील के जरिए पेशी के लिए और वक्त मांगा है।

गवली लगातार ईडी के सामने पेशी से बच रहीं हैं इससे पहले भेजे गए तीन समन के दौरान भी उन्होंने संसद सत्र और बीमारी का हवाला देकर जांच एजेंसी के सानवे पेश नहीं हुईं थीं। जांच एजेंसी गवली के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अदालत जा सकती है। वहीं भाजपा नेता किरीट सोमैया ने गवली पर निशाना साधा है। सोमैया ने कहा कि कहा कि 100 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में शिवसेना सांसद भावना गवली चौथे समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। उन्हें किस बात का डर है, हिसाब तो देना ही पड़ेगी। 

क्या है मामला 

इस मामले में ईडी गवली से महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान से उनके लेन देन से जुड़े सवाल करना चाहती है। मामले में गवली के ठिकानों पर छापेमारी के अलावा उनके करीबी सईद खान को जांच एजेंसी गिरफ्तार भी कर चुकी है। ईडी खान का मुंबई के नरिमन पाइंट इलाके में स्थित 3 करोड़ 75 लाख रुपए का फ्लैट भी जब्त कर चुकी है। जांच एजेंसी का दावा है कि गवली ने खान के साथ मिलकर साजिश के तहत उत्कर्ष महिला प्रतिष्ठान को कंपनी में बदला और बाद में उसकी 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। मामले में कुल 69 करोड़ की संपत्तियां फर्जी तरीके से हड़पने का आरोप है। 

Created On :   5 May 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story