- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एमपी बोर्ड की कक्षा १२वीं की...
एमपी बोर्ड की कक्षा १२वीं की परीक्षा आज से होगी शुरू
डिजिटल डेस्क,पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा १२वीं की परीक्षा जिले में दिनांक १७ फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा का आयोजन मण्डल द्वारा जिले में बनाए गए ४७ केन्द्रों में होगा। बोर्ड परीक्षा आफलाईन आयोजित की जा रही है कक्षा १२वीं की परीक्षा में कुल ९५३२ परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन किया गया है। जिनमें नियमित अध्ययन करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या ९२२६ है वही स्वाध्यायी रूप से अध्ययन करने वाले ३०६ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होगें। बोर्ड परीक्षा की डेट सीट के अनुसार १७ फरवरी को १२वीं परीक्षा अंग्रेजी विषय प्रश्न-पत्र के साथ ही शुरू होगी। कक्षा १२वीं की परीक्षा जिन ४७ परीक्षा केन्द्रों में सपन्न होनी है उनमें स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए मनहर कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया है। वहीं ५ परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी, सिमरिया, सुनवानी, खोरा, मोहन्दा को संवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया है। अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर द्वारा प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। वहीं १२वीं परीक्षा प्रारंभ १८ फरवरी से हाई स्कूल कक्षा १०वीं परीक्षा शुरू होगी जिसके लिए ४९ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केन्द्र में मोबाइल पर प्रतिबंध
परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है। केन्द्र में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है कोविड-प्रोटोकाल का कडाई से पालन किया जाएगा। मास्क लगाना अनिवार्य होगा परीक्षा केन्द्रों मे सेनेटाईजर और थर्मलस्केैनर की व्यवस्था रहेगी। अधिक तापमान पाए जाने पर परीक्षार्थी की बैठक की व्यवस्था पृथक आइसोलेशन कक्ष में रहेगी। परीक्षार्थी पारदर्शी बाटल में पानी अपने साथ ला सकते है। दिव्यांग परीक्षाथियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाऐगा। कोविड संक्रमित छात्र भी परीक्षार्थी आईसोलेशन कक्ष में बैठक कर परीक्षा दे सकेगें।
विद्यार्थियोंं की मदद के लिए बोर्ड की हेल्पलाईन
बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की मदद के लिए राज्यस्तरीय हेल्प-लाईन बनाई गई है हेल्प लाईन (१८००-२३३-०१७५) पर परीक्षार्थी सुबह ०८ बजे से रात्रि ०८ बजे तक संपर्क कर सकेगें। अवकाश के दिन भी हेल्प लाइन से संपर्क कर सकेगें। हेल्प लाइन से परीक्षा से उपजे मानसिक तनाव, अकादमिक समस्याओं के निकारण के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा। परीक्षार्थी परीक्षा के संबंध में जारी बोर्ड के दिशा-निर्देशों की जानकारी भी प्राप्त कर सकेगें। आहार-बिहार, हेल्थ टिप्स ओैर कोविड प्रोटोकाल के संबंध में भी जानकारी दी जाऐगी।
Created On :   17 Feb 2022 2:34 PM IST