- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एमपी बोर्ड की परीक्षायें तैयारी हुई...
एमपी बोर्ड की परीक्षायें तैयारी हुई तेज
डिजिटल डेस्क पन्ना। एमपी बोर्ड की परीक्षाओ के लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है कक्षा १२वी की परीक्षा १७ फरवरी से तथा १०वी परीक्षा १८ फरवरी से प्रारंभ होगी। बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्ष की गोपनीय सामग्री का वितरण १४ फरवरी एवं १५ फरवरी २०२२ को जिले की समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना से कलेक्टर द्वारा प्रतिनिधि एवं जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना के मार्गदर्शन में की जायेगी परीक्षा सामग्री वितरण के लिये सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओ के लिये कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है तथा निर्देश दिये गये है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी निर्देशो के पालन मे नियत तिथि मे समन्वय संस्था उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना से जमा गोपनीय सामग्री वितरण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सुरक्षा व्यवस्था के साथ थाना चौकियो मे रखवाई जायेगी परीक्षा सामग्री
जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा ने बताया कि १४ एवं १५ फरवरी को परीक्षा सामग्री का वितरण केन्द्राध्यक्षो उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना से केन्द्राध्यक्षो को किया जायेगा। परीक्षा सामग्री केन्द्राध्यक्षो द्वारा अपने निकट क्षेत्र मे स्थित निर्धारित थाना,चौकी मे पुलिस सुरक्षा मे जमा की जायेगी। समन्वयक संस्था से केन्द्राध्यक्षो को प्रदाय की गई सामग्री पुलिस सुरक्षा व्वयस्था के साथ वाहनो से संबंधित थाना चौकियो के लिये भेजी जायेगी। जिसके संबंध मे जरूरी व्यवस्थाऐ रूटचार्ट बनाते हुए की जा रही है। परीक्षा नियत दिनांक को कलेक्ट द्वारा नियुक्त प्रतिनिधी की उपस्थिति मे प्रात: ०८ बजे संबंधित थाना चौकी से केन्द्राध्यक्ष निकलवाकर प्राप्त की जायेगी।तथा बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केन्द्र मे परीक्षा आयोजित होगी।
थाना चौकियो से परीक्षा सामग्री निकालने के लिये कलेक्टर ने बनाये २८ प्रतिनिधि
परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री निर्धारित थाना चोैकी मे जमा रहेगी हाईस्कूल-हायर सेकेण्डी परीक्षा वर्ष २०२२ की समयराणी के अनुसार संंबंधित थाना मे प्रात: ८ बजे परीक्षा आयोजन के लिये केन्द्राध्यक्ष सामग्री प्राप्त करेगे। परीक्षा सामग्री कलेक्टर प्रतिनिधी की उपस्थिति मे निकाली जायेगी। जिला कलेक्टर द्वारा थाना चौकियो मे जमा सामग्री को निकालने की कार्यवाही के लिये कुल २८ थाना चोैकी के लिये १-१ प्रतिनिधि नियुक्त किये गये जिसमे अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना सुशील कुमार तोमर को कोतवाली पन्ना, राजस्व निरीक्षक पन्ना जमुना प्रसाद रावत को पुलिस चोैकी बराछ, तहसीलदार देवेन्द्रनगर राजेन्द्र मिश्रा को पुलिस चोैकी ककरहटी, नायब तहसीलदार बृजपुर श्रीमती ममता मिश्रा को पुलिस थाना बृजपुर, राजस्व निरीक्षक सलेहा एल.पी. रावत को थाना सलेहा, प्रभारी तहसीलदार गुनौर अखिलेश प्रजापति को थाना गुनौर, राजस्व निरीक्षक भोला प्रसाद को पुलिस चौकी महेबा, प्रभारी तहसीलदार अमानगंज सुश्री दीपा चतुर्वेदी थाना अमानगंज, प्रभारी तहसीलदार पवई श्रीमती ज्योति राजपूत को थाना पवई, प्रभारी तहसीलदार सिमरिया सुश्री संध्या अग्रवाल को थाना सिमरिया, राजस्व निरीक्षक सुनवानी रतन सिंह को थाना सुनवानी, राजस्व निरीक्षक कल्दा राज कुमार वर्मा को पुलिस चौकी कल्दा, राजस्व निरीक्षक सिमरिया राम कृपाल साकेत को पुलिस चौकी मोहन्द्रा, प्रभारी तहसीलदार शाहनगर राकेश प्रजापति को थाना शाहनगर, राजस्व निरीक्षक शाहनगर रजनीश वर्मा को पुलिस चौकी बोरी, राजस्व निरीक्षक हरदुआ पटेल महराज सिंह को पुलिस चौकी हरदुआ खम्हरिया, प्रभारी तहसीलदार रविशंकर शुक्ला थाना रैपुरा को पुलिस थाना रैपुरा, राजस्व निरीक्षक बीरा लक्ष्मण सिंह को पुलिस चौकी बीरा, तहसीलदार अजयगढ़ शिवदयाल प्रजापति को पुलिस थाना अजयगढ़, नायब तहसीलदार धरमपुर सुरेन्द्र कुमार अहिरवार को पुलिस थाना धरमपुर, राजस्व निरीक्षक धरमपुर शारदा प्रसाद सोनी को पुलिस चौकी खोरा, ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी विनोद कुमार यादव को पुलिस चौकी नरदहा, ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद उरमलिया को पुलिस चौकी चँदौरा, राजस्व निरीक्षक अजयगढ़ रामनाथ प्रजापति को पुलिस चौकी हनुमतपुर को पुलिस चौकी हनुमतपुर, राजस्व निरीक्षक बृजपुर नरेन्द्र सिंह को पुलिस चौकी पहाड़ी खेरा का प्रतिनिधि बनाया गया है।
विकासखण्ड स्तर पर कार्यपालिक मजिस्टे्रट उडऩ दस्ता दल की टीम मे
ेेेकलेक्टर पन्ना द्वारा परीक्षाओ के व्यवस्थित संचालन संवेदनशील-अति संवेदनशील परीक्षार्केन्द्रो मे कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा नकल की रोकथाम हेतु अनुविभाग स्तर पर उडऩ दस्ता/प्रेरक्षक टीम गठित की गई हैंंंंं। जिसमें पन्ना विकासखण्ड मे स्थापित परीक्षाकेन्द्रो के लिये उडऩदस्ता दल मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार पन्ना, तहसीलदार देवेन्द्रनगर, नायब तहसीलदार पन्ना ममता मिश्रा शामिल की गई हैं। वही गुनौर विकासखण्ड के लिये बनाए गए दल मे अनुविभागीय अधिकारी गुनौर श्रीमती भारती मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार गुनौर अखिलेश प्रजापति, प्रभारी तहसीलदार अमानगंज दीपा चतुर्र्वेदी,नायब तहसीलदार सलेहा आकाश नीरज, नायब तहसीलदार द्वारा प्रेम नारायण सिंह शामिल है। पवई विकाखण्ड के उडऩदस्ता दल मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई कुशल सिंह गौतम, प्रभारी तहसीदार पवई श्रीमती ज्योति राजपूत, प्रभारी तहसीलदार सिमरिया सुश्री संध्या अग्रवाल, नायब तहसीलदार कल्दा सु़श्री आस्था चढार शामिल है। शाहनगर विकाखण्ड के दल मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर रचना शर्मा, प्रभारी तहसीलदार शाहनगर राकेश प्रजापति, प्रभारी तहसीलदार रैपुरा रविशंंकर शुक्ला शामिल है। अजयगढ़ विकासखण्ड के उडऩ दस्ता दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ सत्यनारयण दर्रो, तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति, नायब तहसीलदार धरमपुर सुरेन्द्र कुमार अहिरवार शामिल है।
Created On :   9 Feb 2022 12:20 PM IST