- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- एमपी-छत्तीसगढ़ बार्डर सील, माड़ा...
एमपी-छत्तीसगढ़ बार्डर सील, माड़ा थाने में भी प्रवेश प्रतिबंधित
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ) । कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से प्रसार बढऩे के कारण माड़ा थाना प्रभारी समेत 17 एसएफ के जवानों को कोविड सेंटर में क्वारेंटाइन कर दिया गया है। माडा एसडीएम ने बताया कि वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये एमपी और छत्तीसगढ़ के बार्डर को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि माड़ा थाने में कोरोना के संदेही पाये जाने पर परिसर में भी आमलोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पूर्व सासन चौकी को भी आमलोगों के लिये बंद कर दिया गया था। बताया जाता है कि एसएएफ के जवानों के संपर्क में आये अब 19 पुलिस कर्मियों को कोविड सेंटर में दाखिल किया है। एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर राजीव रंजन मीना के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
शार्टकट रास्तों में चलाई गई जेसीबी
संक्रमण के प्रसार के चलते प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से जिले में प्रवेश करने वाले हर संभावित कच्चे रास्ते को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है। बताया जाता है कि कलेक्टर के आदेश के बाद मकरोहर और तियुरीपाठ की सीमा को सील करने के साथ आवागमन पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम ने बताया कि छत्तीसगढ़ से माड़ा की सीमा पर प्रवेश करने वाले संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसएएफ जवानों के संपर्क में आये पटवारियों को भी क्वारेंटाइन करते हुये सैंपलिंग कराई गई है। एसडीएम ने बताया कि जब तक राजस्व अमले की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है, तब तक के लिये उन्हें सेंटर में क्वारेंटाइन रखा जायेगा।
विशेष अनुमति पर मिलेगा प्रवेश
संक्रमण के चलते माड़ा थाने में आमलोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाये जाने के साथ विशेष अनुमति पर ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने की शर्त पर अनुमति दी जायेगी। हालांकि प्रशासन की शर्तें कठोर होने के कारण लगभग आमलोगों को अनुमति मिलना संभव नहीं है।
बैरीकेट्स लगाकर सील किया गया एरिया
कोरोना के पॉजटिव मरीज पाये जाने के बाद आदिवासी छात्रावास के एक किलोमीटर एरिया को बैरीकेट्स लगाकर सील कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि एसएएफ जवानों की कांट्रेक्ट हिस्ट्री के आधार पर पटवारियों को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
Created On :   27 July 2020 6:42 PM IST