- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सांसद ने परीक्षार्थियों की समस्याओं...
सांसद ने परीक्षार्थियों की समस्याओं का करवाया निराकरण
डिजिटल डेस्क,पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा के सहयोग से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में लगभग 310 छात्र-छात्राओं का स्नातकोत्तर कक्षा के परीक्षा फार्म नहीं भरे गए थे। जिससे सभी छात्र-छात्राएं का भविष्य अधर में लटका था। इस विषय में पन्ना के समाजसेवी आनंद बाजपेई द्वारा सांसद श्री शर्मा से फोन के माध्यम से अनुरोध किया गया। जिस पर सांसद के तत्काल आश्वासन पर महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा पुन: परीक्षा फार्म की लिंक को ओपन किया गया और महाविद्यालय के स्नातकोत्तर कक्षा के सभी वंचित छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए समाजसेवी आनंद बाजपेई एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Created On :   25 Feb 2022 11:21 AM IST