- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- आजीविका बना रहा साबुन, स्कूल...
आजीविका बना रहा साबुन, स्कूल छात्रावासों में होगी सप्लाई , महिलाओं को मिला रोजगार
डिजिटल डेस्क मंडला। महिला समूहों को सशक्त करने के लिए मप्र आजीविका मिशन ने साबुन बनाने का काम शुरू किया है। इससे महिलाओं को रोजगार मिलने लगा है। साबुन की सप्लाई के लिए स्कूल और छात्रावासों के लिए आर्डर मिला है। विभाग मार्केट तैयार कर साबुन की सप्लाई करेगा,जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकें।
मप्र डे आजीविका मिशन समूह की महिलाओं से साबुन बनवा रहा है। इसके लिए इन्हे प्रशिक्षित किया जा चुका है। महिलाएं घर पर साबुन बनाकर रोजगार से जुड़ रही है। हर ब्लाक में 12-12 महिलाओं का समूह बनाया गया है। इनके द्वारा ब्लाक स्तर पर साबुन बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण महिलाएं गुणवत्तायुक्त साबुन तैयार कर रही है। आजीविका साबुन चंदन, नीम, गुलाब, नीबू की खुशबू में है। एक साबुन निर्माण में करीब 20 रूपए खर्च हो रहे है। ।
स्कूलों छात्रावासो से मिला आर्डर
समूह की महिलाओं को साबुन का आर्डर मिल चुका है। स्कूलों और छात्रावासों में साबुन की सप्लाई होगी। फिलहाल दो महिने का आर्डर दिया गया है। यहां 12 हजार साबुन सप्लाई करनी है। फरवरी माह में साबुन की सप्लाई की जाएगी। साबुन की गुणवत्ता को परखने के बाद स्कूलों और छात्रावासों में फिर आर्डर मिल सकता है। साबुन का उपयोग हैंडबास के लिए शुरूआती दौर में किया जाएगा।
छह ब्लाकों में काम
साबुन बनाने का काम निवास के हाथीतारा से शुरू किया गया था। लेकिन कुछ खामियों के चलते बेहतर श्ुारूआत नही मिली। लेकिन दोबारा छह ब्लाक में प्रशिक्षित महिलाओं ने काम शुरू किया है। अंजनिया, बीजाडांडी, नैनपुर, निवास, नारायणगंज, मोहगांव की महिलाएं साबुन तैयार कर रही है। साबुन की गुणबत्ता बेहतर होने के कारण डिमांड आ रही है।
मार्केट करेगी तैयार
महिलाओं को रोजगार से अधिक संख्या में जोडऩे के लिए मार्केट तैयार करेगे। समूह की महिलाएं साबुन का उपयोग कर रही है। विभाग के अधिकारी भी साबुन ले रहे है। स्कूल छात्रावासो में सप्लाई के अलावा ब्लाक स्तर में ही मार्र्केट बनाया जाएगा। डीलर शिप देने की भी तैयार विभाग ने कर रखाी है। जिससे आजीविका साबुन को मार्केट मिलेगा।
इनका कहना है
महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए साबुन का कार्य ब्लाक स्तर पर शुरू किया गया है। स्कूल और छात्रावास में साबुन सप्लाई का आर्डर मिला है। बड़े पैमाने पर निर्माण कर मार्केट तैयार करेगे,जिससे अधिक से अधिक महिलाएं रोजगार से जुड़ सके।
बीडी भैंसारे, डीपीएम आजीविका
Created On :   2 Feb 2018 5:11 PM IST