चल चिकित्सा सेवा ईकाई एम्बूलेंस को सांसद, मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

MP, minister showed green signal to mobile medical service unit ambulance
चल चिकित्सा सेवा ईकाई एम्बूलेंस को सांसद, मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी
पन्ना चल चिकित्सा सेवा ईकाई एम्बूलेंस को सांसद, मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

  डिजिटल डेस्क, पन्ना। जेकेसेम सेण्ट्रल लिमिटेड पन्ना प्लाण्ट द्वारा यदुपति सिंघानिया सामुदायिक विकास कार्यक्रम संस्पर्श के अंतर्गत स्पंदन येाजना के तहत चिकित्सकों एवं पैरामेडिल स्टाफ से युक्त एक चलित सेवा इकाई तथा सर्वसुविधायुक्त एम्बूलेंस उपलब्ध कराई गई है। जिसे गत दिनांक 19 जनवरी 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद विष्णुदत्त शर्मा, खनिज एवं संसाधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी, कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, जेकेसेम सेण्ट्रल लिमिटैड पन्ना के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलेवासियों को स्वास्थ्य सुविधा के सुधार हेतु कंपनी द्वारा चल चिकित्सा इकाई व सर्वसुविधायुक्त एम्बूलेंस उपलब्ध कराई गई है। चल चिकित्सा इकाई का संचालन अमानगंज तहसील क्षेत्र के २४ ग्रामों में जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा किया जायेगा। चलित सेवा इकाई में एक चिकित्सक,  एक महिला चिकित्सक, एक तकनीशियन, एक लैब तकनीशियन व फार्मासिस्ट रोस्टर अनुसार अपनी सेवायें देंगे। वहीं उपलब्ध कराई गई एम्बूलेंस का संचालन जिले के सिमरिया अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जायेगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी क्षेत्रांचल में मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ सामाजिक कार्यों के लिए अग्रणी रूप से तत्पर है। कोविड-१९ महामारी काल में वे बच्चे जिनके माता अथवा पिता में से किसी एक की मौत हो गई है और उनकी माता अथवा पिता की स्थिति बच्चे की समुचित देखभाल, शिक्षा एवं भरण-पोषण को लेकर सक्षम नहीं हैं। ऐसे बच्चों की प्रायवेट तौर पर स्पांशरशिप के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सर्वेक्षित की गई सूची में से जिला कलेक्टर तथा महिला एवं बाल विकास के निर्देशन में कुल २४ बच्चों को वर्ष २०२२ के लिए प्रतिमाह दो हजार रूपए प्रत्येक बच्चे के हिसाब से ४८ हजार रूपए की राशि का पहला चैक महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा गया। वर्ष के १२ महीनों में कंपनी की ओर से इन २४ बच्चों को दो हजार रूपए मासिक राशि दी जानी है जोकि कुल ०५ लाख ७६ हजार रूपए होगी। इस अवसर पर कंपनी की ओर से अनिल बदगोत्री, आदित्य प्रताप सिंह, चंद्रकांत धन्दाले उपस्थित रहे। 

Created On :   21 Jan 2022 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story