सांसद-विधायक का क्षेत्र, फिर भी नहीं बन सकी सडक़

MP-MLAs area, yet the road could not be built
सांसद-विधायक का क्षेत्र, फिर भी नहीं बन सकी सडक़
रोड की जर्जर हालत से आवागमन मुश्किल सांसद-विधायक का क्षेत्र, फिर भी नहीं बन सकी सडक़

डिजिटल डेस्क,शहडोल। विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी और संसदीय क्षेत्र सीधी अंतर्गत ग्राम बुढ़वा -जनकपुर रोड की जर्जर हालत से रहवासी परेशान हैं। ग्राम बुढ़वा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का ससुराल गांव भी है। समधिन तिराहा बुढ़वा से जनकपुर की दूरी 30 किलोमीटर है।बीच में लगभग 7 किमी की सडक़ अत्यंत जर्जर है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि लोकसभा सीधी से लगातार  भाजपा की रीति पाठक सांसद बन रही हैं। विधानसभा ब्यौहारी से भी बीजेपी के विधायक शरद जुगलाल कोल हैं। सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि होने के बाद भी सडक़ मार्ग की स्थिति दयनीय है। करीब एक वर्ष हो गए जगमल ग्राम पंचायत (समधिन तिराहा) से बुड़वा जनकपुर डबल सडक़ बननी है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। सडक़ की हालत ऐसी है कि पता ही नहीं चलता कि खेत में सडक़ है या फिर खेत की सडक़ है। इस मार्ग में दिन भर यातायात रहता है। इस मार्ग से बुढ़वा जनकपुर से रीवा, सीधी, शहडोल मुख्य मार्ग जुड़ा है। लेकिन इस रोड मे बड़े-बड़े गड्ढे हैं। पैदल चलना भी मुश्किल होता है। इस रोड से हर रोज हजारों वाहन लगभग निकलते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अब नई रोड की आशा ही छोड़ दिये हैं। फिर भी सडक़ की अगर मरम्मत करा दिया जाए तो राहत मिल सकती है।
 

Created On :   25 Aug 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story