एमपी पीएससी की ११ केन्द्रो में आयोजित हुई परीक्षा

MP PSC exam held in 11 centers The Preliminary Examination of PSC conducted by
एमपी पीएससी की ११ केन्द्रो में आयोजित हुई परीक्षा
पन्ना एमपी पीएससी की ११ केन्द्रो में आयोजित हुई परीक्षा

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीएससी की प्रांरभिक परीक्षा आज प्रदेश के साथ जिले में शान्तिपूर्ण तरीके से सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हो गई। पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में कुल ११ परीक्षा केन्द्र शासकीय मॉडल स्कूल पन्ना, लिस्यू आन्नद विद्यालय पन्ना, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय पन्ना, शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना, आर.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ आगरा मोहल्ला पन्ना, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला खण्ड, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान खण्ड, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना, रूद्र प्रताप उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में संपन्न कराई गई। पीएससी परीक्षा के लिए बनाए गए जिलास्तरीय कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले में पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल २९६९ अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में सुबह १० से १२ बजे सामान्य अध्ययन के प्रश्न-पत्र में २१४५ अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं द्वितीय पाली में दोपहर २:१५ से शाम ४:१५ तक आयोजित अभिरूचि परीक्षा के प्रश्न-पत्र में २१२७ अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रथम पाली में ८२४ अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में ८४२ अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीएससी परीक्षा का केन्द्रों में पहँुचकर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर जे.पी. ध्रुर्वे, पर्यवेक्षक तथा नामित किए गए अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।

Created On :   20 Jun 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story