- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सांसद राणा की लोकसभा की विशेषाधिकार...
सांसद राणा की लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष हुई पेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने सोमवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में हुई गिरफ्तारी और उसके बाद थाने में हुई बदसलूकी को लेकर अपना पक्ष रखा।
विशेषाधिकार समिति के समक्ष अपनी व्यथा बताने के बाद नवनीत राणा ने कहा कि उनके साथ किस तरह थाने में दुर्व्यहार हुआ, जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया और गाड़ी में बैठाया गया। इसके साथ ही लॉकअप में भी उनके साथ बदसलूकी के बारे में समिति को विस्तृत जानकारी दी। लोकसभा विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज समिति की इस मामले में पहली बैठक हुई, जिसमें सांसद राणा ने अपना पक्ष रखा है। इसका एक नोट तैयार करके उसे लोकसभा सेक्रेटेरिएट भेजा जाएगा और उन्होंने मामले से संबंधित जिनके नाम बताए है, उन्हें भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा। समिति की बैठक की कुछ बाध्यता होने के चलते इससे ज्यादा कुछ बताया नहीं जा सकता।
राणा ने कहा कि उनके ऊपर राजद्रोह का मामला दर्ज कराया गया, गालियां दी गई। उन्होंने कहा कि हनुमान चालिसा से कोई कानून व्यवस्था खराब नहीं होती है। वहां पर हालात खराब मैंने नहीं शिवसेना के गुंडों ने किए। भाजपा के कहने पर यह माहौल खड़ा किए जाने के सवाल पर राणा ने कहा कि भाजपा को मेरे सहारे की जरुरत नहीं वह बहुत बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि विशेषाधिकार समिति उन्हें न्याय देगी।
इससे पहले नवनीत राणा ने 25 अप्रैल को इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की थी और सांसद होने के नाते उनकी शिकायत को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया था। इसके साथ ही लोकसभा सचिवालय ने भी उनकी चिट्ठी का संज्ञान लेकर महाराष्ट्र सरकार से मामले की वास्तविक स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी।
Created On :   24 May 2022 11:46 AM IST