पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर सांसद करेंगे शुभारंभ

MP will inaugurate Pandit Deendayal Cricket Tournament by cutting the ribbon
पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर सांसद करेंगे शुभारंभ
पन्ना पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर सांसद करेंगे शुभारंभ

डिजिटल डेस्क , पन्ना। अमानगंज के राजा अमान सिंह स्टेडियम में भाजपा नेत्री अमिता बागरी भाजपा जिला मंत्री द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से क्रिकेट के खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित कर रही हैं। दिनांक 19 फरवरी  दिन शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  एवं खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा फीता काटकर पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल  होकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। गौरतलब है कि अमिता बागरी द्वारा गुनौर विधानसभा मुख्यालय में पहले भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था और इस बार अमानगंज मुख्यालय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा होंगे। टूर्नामेण्ट की आयोजिका अमिता बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निश्चिंत ही इससे ग्रामीण अंचलों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर सकते हैं  लेकिन उन्हें सही मंच ना मिलने की वजह से उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है। उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने की अपील की है। जिससे खिलाडियों का मनोबल बढ़े और खेलों का महत्व मिल सके। 

Created On :   19 Feb 2022 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story