गोंदिया से तिरोड़ी और नैनपुर विस्तारित पैसेंजर ट्रेन का सांसद कल करेंगे शुभारंभ

MP will launch tomorrow the extended passenger train from Gondia to Tirodi and Nainpur
गोंदिया से तिरोड़ी और नैनपुर विस्तारित पैसेंजर ट्रेन का सांसद कल करेंगे शुभारंभ
बालाघाट गोंदिया से तिरोड़ी और नैनपुर विस्तारित पैसेंजर ट्रेन का सांसद कल करेंगे शुभारंभ

 डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिले में ट्रेन नंबर 07829 एवं 07830 गोंदिया से कटंगी पैंसेजर ट्रेन का नैनपुर स्टेशन और ट्रेन नंबर 07801, 07802 एवं 07521, 07822 गोंदिया से समनापुर पैंसेजर ट्रेन का तिरोड़ी स्टेशन का विस्तारित सेवा का शुभारंभ कल 8 मार्च को अलग-अलग समय में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में किया जायेगा।
नागपुर डिवीजन के अंतर्गत रेलसेवा के विस्तारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11.15 पर पैसेंजर ट्रेन के विस्तारित सेवा शुभारंभ समनापुर रेलवे स्टेशन में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता और आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के विशिष्ट आतिथ्य में किया जायेगा। जहां 11.40 बजे अतिथिद्वय हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नैनपुर के लिए रवाना करेंगे। जबकि शाम 4.30 बजे कटंगी रेलवे स्टेशन पर सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन और क्षेत्रीय विधायक तामलाल सहारे तिरोड़ी से कटंगी ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। दोनो ही कार्यक्रम में नागपुर डिवीजन एडीआरएम जी.वी. जगताप उपस्थित रहेंगे।
सांसद प्रतिनिधि अरूण राहंगडाले ने बताया कि विगत लंबे समय से बालाघाट से जबलपुर और कटंगी से तिरोड़ी ब्राडगेज पर ट्रेन प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर सांसद महोदय विगत लंबे समय से प्रयासरत थे। जिस प्रयास का रंग असर लाया है और रेलवे मंत्रालय एवं बोर्ड ने ट्रेन को विस्तारित करने की अनुमति प्रदान की हैं।  जिससे अब गोंदिया से तिरोड़ी और गांेदिया से नैनपुर के बीच सफर आसान हो जायेगा।
उन्हांेने बताया कि विस्तारित ट्रेन से अब बालाघाट के लोगों को रेल सुविधा सीधे जबलपुर तक मिल जायेगी। वहीं गोंदिया से तिरोड़ी और नैनपुर के बीच ट्रेनों को विस्तारित कर चलाये जाने से जिले के लोगों को इसका फायदा मिलेगा और गोंदिया से बड़ी दूरियों की ट्रेन का सीधा कनेक्शन मिलने से महानगरों तक की यात्रा सुगम हो जायेगी।  जिससे लोगों को अब रेल सुविधा को लेकर ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं आगामी समय में सांसद महोदय के प्रयास से और भी ट्रेनों को प्रारंभ किये जाने के प्रयास निरंतर किये जा रहे है।
एक जानकारी के अनुसार गोंदिया से तिरोड़ी के बीच दो ट्रेने चलेगी। जिसमें ट्रेन क्रमांक 07801 डेमु पैसेंजर स्पेशल प्रातः 4.40 बजे गोंदिया से रवाना होगी। जो प्रातः 5.35 बजे बालाघाट, प्रातः 6.21 बजे कटंगी और प्रातः 7.25 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी। जो ट्रेन क्रमांक 07802 डेमु पैसेंजर स्पेशल प्रातः 7.45 बजे तिरोड़ी से रवाना होगा प्रातः 8.16 बजे कटंगी, प्रातः 9.13 बजे बालाघाट और प्रातः 10.15 बजे गोंदिया पहंुचेगी। जबकि दूसरी ट्रेन क्रमांक 07821 डेमु पैसेंजर स्पेशल दोपहर 12.15 बजे गोंदिया से रवाना होकर 13.01 बजे बालाघाट, 14.08 बजे कटंगी और 15 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी। जो ट्रेन क्रमांक 07822 डेमु पैसेंजर स्पेशल बनकर तिरोड़ी से दोपहर 15.20 बजे रवाना होकर 15.55 बजे कटंगी, 17.03 बजे बालाघाट और 18.10 बजे शाम गोंदिया पहुंचेगी।
वहीं गोंदिया से नैनपुर ट्रेन क्रमांक 07829 डेमु पैसेंजर स्पेशल प्रातः 6.45 बजे गोंदिया से रवाना होकर 7.48 बजे बालाघाट, 8.6 बजे समनापुर और प्रातः 10 बजे नैनपुर पहुंचेगी। जहां से ट्रेन क्रमांक 07830 डेमु पैसेंजर स्पेशल शाम 5.45 बजे नैनपुर से रवाना होकर 18.58 बजे समनापुर, 19.40 बजे बालाघाट और रात 10.55 बजे गोंदिया पहुंचेगी। 

Created On :   7 March 2022 7:50 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story