एमपीएससी और बीएड प्रवेश परीक्षा तारीख एक होने से मिलेगी बैच बदलने की सहूलियत

एमपीएससी और बीएड प्रवेश परीक्षा तारीख एक होने से मिलेगी बैच बदलने की सहूलियत
विधानमंडल एमपीएससी और बीएड प्रवेश परीक्षा तारीख एक होने से मिलेगी बैच बदलने की सहूलियत

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) और बीएड सीईटी परीक्षा की तारीख टकराने के चलते अभ्यर्थियों को बैच बदलने का विकल्प दिया जाएगा। बुधवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने विधानमंडल के दोनों सदनों में यह जानकारी दी। पाटील ने कहा कि राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष (सीईटी) के माध्यम से बीएड और बीएचएमसीटी की दोनों परीक्षाएं 21 अगस्त को आयोजित की गई हैं। 21 अगस्त को ही एमपीएससी की परीक्षा भी है। इसलिए बीएड और एमपीएससी दोनों परीक्षाएं देने वाले अभ्यर्थी तत्काल सीईटी कक्ष को ई-मेल के द्वारा अवगत कराएं। जिससे सीईटी कक्ष अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बैच बदलने का विकल्प उपलब्ध कराएगा। सीईटी कक्ष के माध्यम से बीएड सीईटी परीक्षा रविवार, सोमवार और मंगलवार तीन दिन आयोजित की गई है। इसलिए अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार सोमवार और मंगलवार को परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं। अभ्यर्थी ईमेल आईडी maharashtra.cetcell@gmail.com पर तत्काल पत्र व्यवहार कर सकेंगे। 
 

Created On :   17 Aug 2022 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story