समग्र निर्यात में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान 48 प्रतिशत से ज्यादा - राणे

MSME sectors contribution to overall exports is more than 48 percent - Rane
समग्र निर्यात में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान 48 प्रतिशत से ज्यादा - राणे
एमएसएमई मंडप का उद्घाटन समग्र निर्यात में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान 48 प्रतिशत से ज्यादा - राणे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र रोजगार सृजन करने और निर्माण आधार को बढ़ाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज एमएसएमई की 6 करोड़ से अधिक इकाइयों में 11 करोड़ से ज्यादा लोग रोजगार में हैं और यह क्षेत्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। सोमवार को वर्चुअल रूप से वर्ल्ड एक्सपो,2020 दुबई में एमएसएमई मंडप का उद्घाटन करते हुए उन्होने यह बात कही। राणे ने कहा कि जीडीपी में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान 30 प्रतिशत से अधिक और भारत से समग्र निर्यात में इसका योगदान 48 प्रतिशत से अधिक है। मंत्री ने कहा कि मंत्रालय का फोकस निर्यात, उत्पाद गुणवत्ता, जीडीपी में योगदान के संदर्भ में नई ऊंचाईयों पर ले जाकर एमएसएमई के लिए नए मानक स्थापित करना तथा भारत में काम कर रही सभी एमएसएमई इकाइयों के लिए विश्वस्तरीय संरचना और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने पर है। इस अवसर पर राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा, मंत्रालय के सचिव बी बी स्वैन और केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना प्रमुखता से मौजूद थे। वर्ल्ड एक्सपो, 2020 दुबई का उद्देश्य प्रदर्शनी में विश्व के लाखों लोगों को एक साथ लाना तथा ‘कनेक्टिंग माइंड्स, क्रिएटिंग फ्यूचर थीम’ के साथ मानवीय प्रतिभा और उपलब्धि का उत्सव मनाना है।

Created On :   18 Jan 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story