- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नमाज के लिये मस्जिद में एकत्र न...
नमाज के लिये मस्जिद में एकत्र न हों, घर में रहकर ही नमाज अदा करें -मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश की मुस्लिम धर्मावलम्बियों से अपील
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी की मुस्लिम धर्मावलम्बियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से बचने रमजान के मुबारक माह में भी सभी सावधानियाँ. बरतें । उन्होंने कहा है कि नमाज के लिये मस्जिद में एकत्र न हों, घर में रहकर ही नमाज अदा करें ।अपील में कहा गया है कि इफ्तार-ए-आम का आयोजन कर लोगों को जमा न करें. जिनके लिये इफ्तार की दावत रखना चाहते हैं , पैकेट बनाकर इफ्तार उनके घरों में पहुँचायें ।
इफ्तार की दावतों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो सकेगा,जो कोरोना के संक्रमण से बचने की लिए बहुत ज़रूरी है।
मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने अपील में कहा है कि इत्मीनान और सुकून के साथ तराबीह भी घरों में ही पढ़ें. ।वायरस के संक्रमण से बचने शासन-प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबंदियों पर सख्ती से अमल करें. ये पाबंदियां आपके ही फायदे के लिये ही हैं.।
स्वास्थ्य की जॉंच करने घर आ रही टीम को भी पूरा सहयोग दें. जो भी जानकारी पूछी जाये वो दें, ताकि सही मशविरा वे आपको दे सकें । मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न देने का भी लोगों से आग्रह किया है ।
Created On :   24 April 2020 2:05 PM IST