- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मल्टीलेवल पार्किंग : 300 मीटर के...
मल्टीलेवल पार्किंग : 300 मीटर के दायरे में सड़क पर कार पार्क करने पर जुर्माने का प्रावधान, अमल आज तक नहीं
यहाँ भी हो पालन -भोपाल के एमपी नगर में मल्टीलेवल पार्किग से अलग खड़ा नहीं किया जा सकता कोई वाहन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दो मल्टीलेवल पेड कार वाहन पार्किंग बनाए तो गए, लेकिन इनका वाजिब उपयोग अब तक नहीं हो पाया। इन पार्किंग की सार्थकता सिद्ध हो इसके लिए 300 मीटर के दायरे में सड़क पर वाहन, कार पार्क करने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया, पर समय के साथ इसको भुला दिया गया। अब मानस भवन, सिविक सेण्टर में बनी मल्टीलेवल पार्किंग की ऑक्यूपेंसी उम्मीद के मुताबिक नहीं और इनके इर्द-गिर्द पूरी आजादी के साथ सड़क पर वाहन खड़े हो रहे हैं। कई मायनों में मल्टीलेवल पार्किंग पर करोड़ों का खर्च बेमानी साबित हो रहा है।
इधर प्रदेश की राजधानी भोपाल में मल्टीलेवल पार्किंग की उपयोगिता को प्रशासन ने समझा और एमपी नगर मल्टीलेवल पार्किंग के 400 मीटर के दायरे में सड़क पर गाड़ी पार्क करने पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया, साथ ही इसका सख्ती से पालन आरंभ किया है। जीरो टॉलरेंस पर कोर्ट से चालान कर वाहन छोडऩे का निर्णय लिया है। पेड पार्किंग के लिए विशेष बात यह है कि आसपास के व्यापारियों के लिए रियायत दर यानी सस्ते दर पर पास भी बनाये जा रहे हैं, ताकि पार्किंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो और सड़क पर ट्रैफिक जाम न हो। वहीं जबलपुर की पार्किंग में जो रियायती पास सिस्टम बनाया गया है वह भी उतना फ्रैण्डली नहीं हो सका है। अभी तक दोनों मल्टीलेवल पार्किंग में केवल 72 पास ही बनाये जा सके हैं।
शहर के दोनों पार्किंग एरिया के आसपास कुछ ऐसा है नजारा
मानस भवन में प्रोग्राम के दौरान कई रास्ते सड़क पर पार्किंग की वजह से जाम होते हैं। राइट टाउन स्टेडियम, व्यापारिक गतिविधियाँ आसपास हैं। यहाँ तक कि स्मार्ट सिटी का मुख्य कार्यालय भी यहीं है जिससे मूवमेंट ज्यादा है जिसमें वाहनों की वजह से यातायात मल्टीलेवल पार्किंग के नजदीक हर समय प्रभावित होता है। इसी तरह सिविक सेण्टर में चौपाटी, दुकानें, व्यापारिक एक्टिविटीज हैं, पर वाहनों की सड़क पर पार्किंग की वजह से अराजकता है।
क्रियान्वयन नगर निगम, ट्रैफिक के पास
हमने मल्टीलेवल पार्किंग को बनाकर दिया है। इसके आसपास सही तरीके से पार्किंग के जो प्रावधान बनाये गये हैं उनको नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस को लागू कराना है। जहाँ तक पार्किंग के प्रबंधन की बात है तो इसकी जिम्मेदारी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के पास है।
-आशीष पाठक सीईओ स्मार्ट सिटी
शुरूआत में चालान की भी कार्रवाई
* सड़क सुरक्षा के तहत चालान और जुर्माने के जो प्रावधान मल्टीलेवल के आसपास किए गए हैं उनमें शुरूआत में कार्रवाई की गई है। व्यापारी जागरूक हों और आसपास वाहन सड़क पर न पार्क कर मल्टीलेवल में पार्किंग हो इसके लिए हम भी रियायती पास बना रहे हैं।
-सचिन विश्वकर्मा सीईओ जेसीटीएसएल
Created On :   26 Feb 2021 3:40 PM IST