मुंबई के डॉक्टरों ने यूपी के अधिकारियों को बताए कोरोना से निपटने का गुर

Mumbai doctors told UP officials to deal with corona
मुंबई के डॉक्टरों ने यूपी के अधिकारियों को बताए कोरोना से निपटने का गुर
मुंबई के डॉक्टरों ने यूपी के अधिकारियों को बताए कोरोना से निपटने का गुर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना से खराब हो रही स्थिति के मद्देनजर मुंबई के डाक्टरो ने यूपी के अधिकारियों को ऑनलाइन इस महामारी से निपटने के गुर सिखाए। ऑनलाईन बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के भीतर बढ़ते कोरोना के संकट ने राज्य सरकार के लिए चिंता बढ़ा दी है, दिन रात काम कर रहे अधिकारियो और डॉक्टरों की मेहनत के बाद भी वहां कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय कमी नहीं आ रही है। इस बीच तीसरी लहर की आशंका ने राज्य में एक बार फिर लोगों के चेहरे पर तनाव बढ़ा दिया है। समाज विकास मंच के प्रयासों से मुंबई के विशेषज्ञों चिकित्सकों ने यूपी के भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाईन संबाद किया। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि इस कोविड की लड़ाई में दिन रात काम कर रहे मिर्जापुर के डिविजनल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र को विशेषज्ञ डाक्टरों की सलाह उपलब्ध कराने की पेशकश मैंने की थी। इसके तहत विभागीय आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अगुआई में तीनों जिलो के जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मेडिस्केप इंडिया की अध्यक्ष और वी डाक्टर्स कैंपेन की हेड डासुनिता दुबे की ऑनलाइन चर्चा हुई। इस दौरान भदोही की जिला अधिकारी अर्यका अखौरी ने ऑक्सीजन और मेडिकल को लेकर एक्सपर्ट राय जानी, जिस पर डॉ सुनीता ने कहा कि वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो ऑक्सीजन भी मुहैय्या कराई जाएगी। मिर्जापुर और सोनभद्र के जिला अधिकारियो ने भी टेली आईसूयू लगाने को लेकर इच्छा जताई। समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने सभी का आभार जताया और आगे भी इस कोविड की लड़ाई में अधिकारियों को हर संभव मदद की बात कही। 
 

Created On :   12 May 2021 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story