- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस हिरासत में भेजा गया पुल...
पुलिस हिरासत में भेजा गया पुल दुर्घटना में गिरफ्तार आडिटर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सटे हिमालय पुल दुर्घटना मामले में गिरफ्तार ऑडीटर नीरज देसाई को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 25 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। देसाई को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसे मंगलवार दोपहर 3 बजे किला कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि 14 मार्च को पादचारी पुल गिरने के चलते 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए थे।
गिरफ्तार आरोपी डीडी देसाई एसोसिएट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स नाम की उस कंपनी का प्रमुख है, जिसने पुल का स्ट्रक्चरल ऑडिट (ढांचागत जांच) किया था। रिपोर्ट में इसे सुरक्षित बताते हुए मामूली मरम्मत की ही बात कही गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक पुल पर आवाजाही बंद करने की जरूरत नहीं थी। शुरूआत में पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 304(ए), 337, 338 के तहत एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन अब एफआईआर में 304 ए को बदलकर धारा 304 (2) के तहत गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है, जिसके तहत 10 साल कैद का प्रावधान है। डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के मुताबिक जांच के दौरान यह साफ हुआ कि पुल की जांच के दौरान लापरवाही बरती गई जिसके चलते यह हादसा हुआ। इसलिए कड़ी धाराएं लगाने का फैसला किया गया।
Created On :   20 March 2019 12:21 AM IST