ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुंबई पुलिस ने 145 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया 

Mumbai Police reunites 145 children to their families under Operation Muskaan
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुंबई पुलिस ने 145 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया 
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुंबई पुलिस ने 145 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने परिवारों से बिछड़े 145 बच्चों को मुंबई पुलिस फिर मिलाने में कामयाब हुई है। जून में ऑपरेशन मुस्कान के दौरान इन बच्चों के बारे में पता लगाया गया है। 18 साल से कम आयु के जिन बच्चों को पुलिस ने खोजा है, उनमें 116 लड़कियां और 29 लड़के हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक विभिन्न राज्यों और विभागों में पुलिस लापता नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए समय समय पर ऑपरेशन मुस्कान चलाती है। इसके तरह भीख मांगने वाले, मजदूरी करने वाले, इधर उधर भटक रहे बच्चों पर खासतौर पर पुलिस नजर रखती है और ऐसे बच्चों को फिर से उनके परिवारों से मिलाने की कोशिश होती है। मुंबई में अब तक 10 बार ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा चुका है और इस दौरान सैकड़ों गुमशुदा बच्चों को फिर से उनके परिवारों से मिलाया जा चुका है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मई महीने तक मुंबई में 909 नाबालिगों के अगवा होने की शिकायतें दर्ज थीं। सभी पुलिस स्टेशनों ने मिलकर बच्चों के ब्यौरे के आधार पर उन्हें तलाश करने की कोशिश शुरू की। इस दौरान 105 लड़कियां और 23 लड़के ऐसे मिले जिनके अगवा किए जाने की शिकायतें पुलिस स्टेशनों में दर्ज थी। पुलिस ने ऐसी 6 लड़कियों और 3 लड़कों को भी बरामद किया जिनकी गुमशुदगी की शिकायत भी नहीं दर्ज थी। इस दौरान भीख मांग कर गुजारा कर रही 5 लड़कियों और 3 लड़कों को भी पुलिस ने बरामद कर उनके परिवारों से मिलाया है। इस मुहिम के दौरान पुलिस आम लोगों की भी मदद लेती है। अभियान की शुरूआत में पुलिस ने लोगों के अपील की थी कि रास्ते पर भीख मांगते, मजदूरी करते, बिना अभिभावकों के संदिग्ध हालत में भटकते हुए बच्चों को देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दें। लोगों से ऐसे बच्चों की तस्वीर निकालकर ट्रैक मिलिंग चाइल्ड नाम की सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करें।   

Created On :   7 July 2021 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story