- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घरों में रहने पीटी जा रही मुनादी...
घरों में रहने पीटी जा रही मुनादी फिर भी उठा रहे जोखिम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के मद््देनजर शहर के जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है उन क्षेत्रों में गली मोहल्लों में पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की मुनादी पिटवाई जा रही है। इसके बावजूद कुछ स्थानों में लोग इस अपील की अनदेखी कर जोखिम उठाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं पुलिस नियम तोडऩे वालों से सख्ती से निपट रही है और अब तक करीब साढ़े 11 हजार लोगों पर कार्रवाई कर पौने 12 लाख का जुर्माना ठोका जा चुका है।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इस संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नियमों का उल्लंघन करने वालों व फालतू वाहन पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत 5 मई से पूरे जिले में नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़कर मौके पर जुर्माना ठोका जा रहा है। वहीं कंटेनमेंट क्षेत्र में घनी आबादी वाले क्षेत्र चाँदनी चौक, उजारपुरवा, अन्ना मोहल्ला, नया मोहल्ला, सराफा आदि में सीसीटीव्ही कैमरे, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है और अनाउंसमेंट कर लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। इन क्षेत्रों में प्रतिदिन एएसपी अमित सिंह एवं पुलिस अधिकारी पैदल पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
शराब तस्करों में खलबली
लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किए जाने से खलबली मची हुई है। अभियान के दौरान पनागर पुलिस ने निभौरी में सुनील पटैल, भेड़ाघाट में नीतेश कुशवाहा, कुंडम में फागूराम कोल से कच्ची शराब पकड़ी है। वहीं गोरखपुर में बल्लू उर्फ सरफराज से 19 पाव, माढ़ोताल में सौरभ कोरी से 16 पाव शराब जब्त की गयी है।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
लॉकडाउन के दौरान आईजी भगवत सिंह चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ट्रैफिक थाने पहुँचकर स्टाफ से चर्चा कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मास्क, सेनिटाइजर व अन्य सामग्री का वितरण करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। इसके उपरांत सभी गोरखपुर व गढ़ा थाने पहुँचे और वहाँ भी अधिकारियों-कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्य की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
Created On :   13 May 2020 2:55 PM IST