मुंडे बहनों की दिल्ली में की गडकरी से हुई मुलाकात, फडणवीस शाह से मिले

Munde sisters meet Gadkari in Delhi, meet Fadnavis Shah
मुंडे बहनों की दिल्ली में की गडकरी से हुई मुलाकात, फडणवीस शाह से मिले
मुलाकातों का दौर मुंडे बहनों की दिल्ली में की गडकरी से हुई मुलाकात, फडणवीस शाह से मिले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं का दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मेल-मुलाकात का सिलसिला जारी रहा है। मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस प्रदेश नेताओं के शिष्टमंडल के साथ केन्द्रीय गृह एवं सहकार मंत्री अमित शाह से मिले। वहीं, पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और उनकी बहन सांसद डॉ प्रीतम मुंडे ने बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुंडे बहनों ने गडकरी से भेंट बीड़ जिले के विकास कामों को लेकर बताई है, लेकिन उनकी गडकरी के साथ अचानक हुई इस भेंट के बाद राजनीतिक अटकले तेज तेज हो गई है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी के साथ मुंडे बहनों की चर्चा करीब एक घंटे तक चली। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में पंकजा मुंडे से बैठक में राजनीतिक मसले पर चर्चा हुई क्या? यह पूछे जाने पर उन्होंने इससे इंकार किया। कहा कि उनके बीड जिले में कई विकास कार्य लंबित है जिसे जल्द पूरा किए जाने के मुद्दे पर उनसे चर्चा हुई है। पंकजा ने गडकरी की निर्माण कार्यों को निपटाने में उनकी गति की तारीफ करते हुए कहा कि परली क्षेत्र में भी उन्होंने कई विकास कार्यों को जल्द निपटाया है। इसलिए भी उनका आभार मानने के लिए मैने उनसे मुलाकात की है। फडणवीस शिष्टमंडल के साथ मंगलवार को अमित शाह से मिले, जिसमें आप शामिल नहीं थी। इसको लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने इस पर कुछ अधिक कहने से इंकार करते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ बताना या कहना होगा तो वह अलग से अमित शाह से मुलाकात करेंगी।

राणे का खूनी इतिहास हम जल्द बाहर निकालेंगे-सांसद राऊत

पंकजा मुंडे के बाद शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने भी केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात की। बैठक के बाद मीडिया से राउत ने कहा कि केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राणे चाहे कितने भी गरियाते रहे, लेकिन हम उनकी किसी भी धमकी से नहीं डरते। हमारे पास राणे की जन्म कुडली है। समय आने पर उसे हम उजागर करेंगे।

राऊत ने कहा कि राणे अपने अखबार प्रहार में क्या छापते है यह हम देख लेंगे, लेकिन उनके खुद के पैर कीचड में फंसे हुए है और उनका खुनी इतिहास हम जल्द बाहर निकालेंगे। उन्होंने बताया कि गडकरी से मुलाकात मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्गे के निर्माण कार्यों को लेकर थी।

Created On :   20 Oct 2021 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story