- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फेसबुक लाइव पर मुंढे की अपील-...
फेसबुक लाइव पर मुंढे की अपील- कोरोना की चेन तोड़ें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण का प्रकोप विश्व में बढ़ गया है। 200 से अधिक देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है। कोरोना संक्रामक बीमारी है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। एक मरीज 400 से एक हजार लोगों को संक्रमित कर सकता है। कोरोना संक्रमण की श्रृंखला खंडित करने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना एकमात्र उपाय है। घर में भी दो व्यक्ति के बीच पांच फीट अंतर रखना जरूरी है। नागपुर में कोरोना संक्रमण की यही पृष्ठभूमि है। एक मरीज के संपर्क में आने से 199 लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए, उसकी श्रृंखला खंडित करना जरूरी है। इसके लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना एकमात्र उपाययोजना है। कोरोना की श्रृंखला कैसे खंडित की जा सकती है, इस विषय पर मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने मंगलवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से नागरिकों से संवाद साधा और नागरिकों के सवालों के जवाब दिए।
कोवीड-19 को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। आज भी लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भी घर में रहने का आह्वान कर रहे हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कोरोना का बचाव करने घर पर ही रहना सर्वोत्तम उपाय है। संदिग्ध को क्वारंटाइन में रहना आवश्यक है। संक्रमण्स की श्रृंखला खंडित करने लिए संदिग्ध के संपर्क में आनेवालों को खोजकर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जानकर उन्हें क्वारंटाइन करना जरूरी है। आद विषयों पर मुंढे ने मार्गदर्शन कर नागरिकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
Created On :   22 April 2020 2:44 PM IST