आयुक्त तुकाराम मुंढे ने बढ़ाया स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल, बोले - आप खुद की भी चिंता करें

Mundhe boosted the morale of health workers
आयुक्त तुकाराम मुंढे ने बढ़ाया स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल, बोले - आप खुद की भी चिंता करें
आयुक्त तुकाराम मुंढे ने बढ़ाया स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल, बोले - आप खुद की भी चिंता करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, आप लोगों पर 30 लाख नागपुरवासियों की जिम्मेदारी है। आप खुद की भी चिंता करें।
आयुक्त सोमवार को अचानक कर्मचारियों के बीच पहुंचे। कोरोना के विरुद्ध लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने की दृष्टि से उन्होंने सर्वेक्षण के लिए जाने से पूर्व आइसोलेशन हॉस्पिटल में जाकर उनसे संवाद साधा। अचानक आयुक्त को सामने देख सभी को आश्चर्य भी हुआ। विशेष यह कि, आयुक्त तुकाराम मुंढे ने खुद बस में चढ़कर सभी कर्मचारियों से संवाद साधा। उनके कामों की प्रशंसा कर सभी से चर्चा की। मुंढे ने कहा कि, तुम्हें अपनी जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ रहा है, इसलिए खुद को लेकर भी सतर्कता बरतें। एक सीट पर एक महिला को बैठने के भी निर्देशों का पालन करने की भी सलाह भी दी। सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सर्वेक्षण में जानकारी इकट्ठा करने की सलाह देते हुए आयुक्त ने कहा कि, नागपुरवासियों की आपसे उम्मीद है। हम सभी को मिलकर कोरोना के संकट से बाहर निकलना है।

भीड़ को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

इसके बाद आयुक्त तुकाराम मुंढे ने शहर के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया। इस दौरान उन्हें जहां-जहां लोग इकट्ठा होकर भीड़ करते दिखाई दिए, वहां गाड़ी रोककर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। कोरोना को हराने के लिए, चेन तोड़ने हेतु नागरिकों से सहयोग जरूरी बताते हुए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने का आह्वान किया।

शहर के कई हिस्सों का किया दौरा

मनपा आयुक्त मुंढे ने सुबह शहर के अनेक हिस्सों में दौरा किया। मानेवाडा परिसर की एक राशन दुकान के सामने अनाज लेने के लिए भीड़ जमा दिखी। वहां सामाजिक अंतर का पालन नहीं होने से खुद वहां पहुंच गए। सभी को तीन-तीन फीट अंतर पर खड़े कर सामाजिक अंतर का पालन करने संदर्भ में मार्गदर्शन किया। कोरोना को हद्दपार करने के लिए भीड़ टालने का आह्वान भी किया। राशन दुकानदार को तत्काल दुकान के सामने तीन-तीन फीट पर मार्किंग करने को कहा।

Created On :   7 April 2020 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story