सीएम से मिले मुनगंटीवार, राजनीतिक अटकले तेज, कहा- चंद्रपुर में विकास कार्यों पर हुई बात

Mungantiwar met CM, political speculation intensified
सीएम से मिले मुनगंटीवार, राजनीतिक अटकले तेज, कहा- चंद्रपुर में विकास कार्यों पर हुई बात
सीएम से मिले मुनगंटीवार, राजनीतिक अटकले तेज, कहा- चंद्रपुर में विकास कार्यों पर हुई बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व मंत्री तथा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मंगलवार को मुलाकात की। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक को लेकर राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि मुनगंटीवार ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासकार्यों को लेकर हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुनगंटीवार ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। प्रदेश में राजनीतिक चर्चा करने के लिए वातावरण ही नहीं है। मुनगंटीवार ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से चंद्रपुर के हवाई अड्डे, कृषि क्षेत्र और 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले गरीबों को राहत देने के  लिए विचार करने का आग्रह किया। एक सवाल के जवाब में मुनगंटीवार ने कहा कि यह गलतफहमी है कि केंद्र सरकार के आम बजट में महाराष्ट्र को कुछ नहीं मिला है। मुनगंटीवार ने कहा कि बजट पेश करने का तरीका बदल गया है। पहले हर फैसले को बजट भाषण में पढ़ा जाता था अब केवल नीतिगत फैसलों को बजट में बताया जाता है। 

Created On :   2 Feb 2021 3:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story