मुनगंटीवार बोले विपक्ष के पास नहीं रहा कोई मुद्दा, वडेट्टीवार ने कहा- ईडी माफी मांगे

Mungantiwar said no issue was with the opposition, wadettiwar said ed apologizes
मुनगंटीवार बोले विपक्ष के पास नहीं रहा कोई मुद्दा, वडेट्टीवार ने कहा- ईडी माफी मांगे
मुनगंटीवार बोले विपक्ष के पास नहीं रहा कोई मुद्दा, वडेट्टीवार ने कहा- ईडी माफी मांगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के विरुध ईडी की ओर से प्रकरण दर्ज करने के मामले को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष की ओर से अलग अलग बयान आए है। वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार शुक्रवार को शहर में थे। दोनों ने इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है। मुनगंटीवार प्रदेश भाजपा की कोर टीम में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि शरद पवार की ईडी जांच के मामले में विपक्ष की भूमिका ठीक नहीं है। इस मामले को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। विपक्ष ने कहा है कि चुनाव के कारण ईडी कार्रवाई की जा रही है। वास्तविकता यह है कि वर्ष भर चुनाव होते रहते हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ईडी ने प्रकरण दर्ज किया है। न्याय व्यवस्था पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए। मुनगंटीवार ने यह भी कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। 

ईडी मामले को लेकर पक्ष विपक्ष के बोल

शिवसेना से गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन तय हो गया है। सीट साझेदारी के बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मिलकर घोषणा करेंगे। उधर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि शरद पवार के विरुद्ध ईडी जांच सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है। पहले ईडी ने पवार को कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। अब ईडी ही कह रही है कि पवार को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। ईडी को अपनी भूमिका पर माफी मांगना चाहिए। पांच से छ: दशक तक राजनीति करनेवाले का चरित्रहन करने का प्रयास किया गया है। पवार की सभाओं में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। उनके आव्हान पर सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर रहे हैं। पवार के प्रभाव से सत्तापक्ष घबराया है। ईडी जांच की सरकार ने जो गलती की है उसका परिणाम उसे भुगतना होगा।

Created On :   28 Sept 2019 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story