- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मुंगावली
- /
- मुंगेली : अनुसूचित जाति वर्ग के...
मुंगेली : अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदन पत्र आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, मुंगेली। कार्यपालक अधिकारी जिला अंत्यावयासी सहकारी विकास समिति मुंगेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय निगम में राष्ट्रीय निगम के सहयोग से संचालित अनुसूचित जाति वर्ग ट्रेक्टर ट्राली लक्ष्य-01 (ई.ला. 8.71 लाख ट्रेक्टर ट्राली योजना के लिए संभावित लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें इच्छुक आवेदक के लिए आवेदन पत्र दिनांक 30 दिसम्बर 2020 शाम 5 बजे तक आमंत्रित किया गया है। उक्त ऋण योजनांतर्गत जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मुंगेली, कलेक्टोरेट परिसर कक्ष कमांक-240 में शुल्क आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। पात्रता एवं शर्ते निम्नानुसार हैं आवेदक जिले का मूल निवासी हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष से अधिक न हो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, आवेदक का आय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 3 लाख से अधिक न हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, आवेदक का परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड प्रस्तुत करना होगा, वाहन संबंधित आवेदक के पास वैध कार्मिशियल लायसेंस होना अनिवार्य होगा, ट्रेक्टर ट्राली हेतु आवेदक के पास स्वयं के नाम से 05 एकड़ कृषि भूमि होना आवश्यक है, आवेदक द्वारा पूर्व में किसी भी संस्था से प्राप्त ऋण का बकायादार न होने का शपथ-पत्र या नोड्यूज देना अनिवार्य है।
Created On :   24 Dec 2020 2:24 PM IST