- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑक्सीजन टैक्स के भारी विरोध से झुका...
ऑक्सीजन टैक्स के भारी विरोध से झुका नगर निगम, मॉर्निंग वॉकर्स से कोई वसूली नहीं होगी
सुबह 6 से 10 बजे तक भँवरताल, शैलपर्ण और गुलौआताल में नि:शुल्क होती रहेगी वॉकिंग
भँवरताल में सुबह जमकर हंगामा, एक स्वर में पूरे शहर ने कहा- ऐसी अफसरशाही नहीं चलेगी, पूरे देश में ऑक्सीजन टैक्स का विरोध, प्रदेश में जिसकी सरकार वह पार्टी भी विरोध में खड़ी थी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम द्वारा सभी पार्कों में मार्निंग वॉकर्स पर लगाए गए ऑक्सीजन टैक्स को लेकर शहर भर में तीखी प्रतिक्रिया देखने मिली थी, हर कोई इसे मनमानी करार दे रहा था और नगर निगम की जमकर भद््द पीटी जा रही थी, इसे देखते हुए शाम को नगर निगम ने ऑक्सीजन टैक्स का आदेश वापस ले लिया। वहीं इससे पहले गुरुवार की सुबह भँवरताल पार्क में जमकर हंगामा हुआ। यहाँ निगम कर्मचारी सभी वॉकर्स से 10 रुपए वसूल रहे थे जिसका मौके पर ही विरोध शुरू हो गया। बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और पुरुषों ने निगम कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद मौके पर पहुँचे कुछ भाजपा नेताओं ने कर्मचारियों को वहाँ से हटाया और सभी वॉकर्स को पार्क के अंदर किया। इस मामले में भाजपा खुद बचाव की मुद्रा में नजर आ रही थी और सरकार होने के बाद भी भाजपा नेता इस टैक्स के विरोध में खड़े थे। वहीं कांग्रेस ने भी विरोध के स्वर तेज कर दिए थे।
1800 रुपए केवल वॉकिंग के, इतने में जिम ज्वॉइन न कर लें
नगर निगम ने भँवरताल में प्रवेश के लिए 300 रुपए प्रतिमाह का ऑक्सीजन टैक्स लगाया था जबकि कार का प्रतिदिन 50 रुपए वसूलने का फरमान था। इस प्रकार एक व्यक्ति यदि कार से रोजाना वॉकिंग के लिए जाए तो उसे प्रतिमाह 1800 रुपए देने पड़ते। वहीं यदि दो बच्चे और पत्नी भी साथ होते तो उसे 27 सौ रुपए प्रतिमाह देना होता। इतनी रकम में ऐसे परिवार का महीने भर का अनाज आ सकता है और तो और इस राशि में व्यक्ति किसी शानदार जिम की सदस्यता भी ले सकता है। यही कारण है कि अब लोग यह पूछ रहे हैं कि भले ही ऑक्सीजन टैक्स वापस हो गया हो लेकिन लगाने का विचार किसका था।
शूटिंग पर दी जा रही छूट, यहाँ लगाया टैक्स
एक तरफ प्रदेश शासन फिल्मों और शॉर्ट मूवीज की शूटिंग के लिए तरह-तरह की छूट दे रही है, ऐसे में नगर निगम ने डुमना नेचर पार्क, भँवरताल, शैलपर्ण उद्यान और गुलौआताल में प्री-वेडिंग, बर्थ-डे, व्यक्तिगत फोटोशूट एवं व्यावसायिक फोटोशूट और फिल्म की शूटिंग करने पर प्रतिदिन 2 हजार रुपये का टैक्स लगाया है। वॉकर्स को तो छूट मिल गई लेकिन शूटिंग पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया
गया है।
संभागायुक्त से मिलकर भाजपा नेताओं ने रखी थी माँग
भँवरताल में लगने वाले ऑक्सीजन टैक्स का विरोध भाजपा नेताओं ने शुरू से ही कर दिया था। गुरुवार को भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रणीत वर्मा, अमित अग्रवाल, प्रदीप रजक ने संभागायुक्त और नगर निगम प्रशासक बी चंद्रशेखर से मुलाकात की और उनसे माँग की गई कि तत्काल ही यह टैक्स वापस लिया जाए। इन नेताओं ने सुबह भँवरताल में भी वॉकर्स को नि:शुल्क प्रवेश दिलाया था। शाम को जब आदेश वापस लिया गया तो श्री अग्रवाल ने कहा कि यह जनता की जीत है।
Created On :   1 Jan 2021 1:45 PM IST