नगर निगम आज से शराब दुकानों में करेगा तालाबंदी

Municipal corporation will lock down liquor shops from today
नगर निगम आज से शराब दुकानों में करेगा तालाबंदी
नगर निगम आज से शराब दुकानों में करेगा तालाबंदी

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  शहर के शराब दुकान संचालकों ने अभी तक नगर निगम से व्यापार का लाइसेंस नहीं लिया है और यही कारण है कि अब शुक्रवार से नगर निगम कठोर कार्रवाई करते हुए तालाबंदी करना शुरू करेगा। इसके लिए कुछ दुकानों को चिन्हित कर लिया गया है। इसी प्रकार कार बाजारों पर भी निगम की नजर है, इसलिए उनमें भी तालाबंदी की जाएगी। 
नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने विगत दिवस निर्देश दिए थे कि जिन भी दुकानदारों ने 15 सितम्बर तक लाइसेंस नहीं लिए हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। दुकानों में ताले डाले जाएँ और जब तक लाइसेंस नहीं लिए जाते हैं तब तक ताले खोले नहीं जाएँ। अब निगम शुक्रवार से यह कार्रवाई शुरू करने वाला है। इसके लिए सबसे पहले शराब दुकानों पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। शहर में करीब 60 के लगभग शराब दुकानें हैं और इनमें से अभी तक किसी ने भी लाइसेंस नहीं लिया है, जबकि पिछले साल लगभग 45 दुकानदारों ने लाइसेंस लिए थे। इसके अलावा शहर में दर्जनों की संख्या में कार बाजार संचालित हो रहे हैं, लेकिन अधिकांश ने नगर निगम से लाइसेंस नहीं लिए हैं जिससे निगम को हानि उठानी पड़ रही है।
 

Created On :   18 Sep 2020 9:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story