थूकने को लेकर नगर परिषद कर्मचारी पर 500 रुपए का जुर्माना, तीन दिन में हो गई कार्रवाई

Municipal council employee fined Rs 500 for spitting
थूकने को लेकर नगर परिषद कर्मचारी पर 500 रुपए का जुर्माना, तीन दिन में हो गई कार्रवाई
थूकने को लेकर नगर परिषद कर्मचारी पर 500 रुपए का जुर्माना, तीन दिन में हो गई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, गंदगी फैलाने, बिना मास्क के बाहर निकलने आदि मामलों को लेकर सरकारी मशीनरी सख्त हो गई है। वाड़ी नगर परिषद ने अपने ही कर्मचारी पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। इस कर्मचारी पर परिषद कार्यालय में थूकने का आरोप है। इसका खुलास सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। उधर, नगर परिषद ने सार्वजनिक जगह पर थूकने व बिना मास्क के घूमने के आरोप में 13 लोगो पर कार्रवाई कर 6 हजार रुपए का जुर्माना वूसला है। यह जानकारी स्वास्थ्य निरीक्षक धनंजय गोतमारे ने दी। बताया जा रहा है कि रितेश गजभिए नामक कर्मचारी 16 अप्रैल को नगर परिषद के कंपाउंड में थूका था। 17 अप्रैल को मुख्याधिकारी ने इस हरकत को सीसीटीवी फुटेज में देखा। 18 अप्रैल को कार्रवाई हो गई। रितेश पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

बाजारों में नियमों की अनदेखी

जिलाधिकारी के आदेश पर वाड़ी नगर परिषद ने छुट्टी के दिन रविवार को कार्रवाई अभियान चलाया गया। बावजूद इसके बाजारों में अब भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। सब्जी बाजार हो या चिकन विक्रेताओं की दुकानें। ग्राहक दूरी बनाकर नहीं रह रहे हैं।

Created On :   20 April 2020 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story