- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निर्वाचन आयोग ने जारी किया...
निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा चुनाव 2022 की तैयारी शुरू हो गई है। प्रभाग रचना और आरक्षण के बाद सबको मतदाता सूची कार्यक्रम का इंतजार था। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने संबंध में कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मनपा निर्वाचन प्रशासन को 9 जुलाई तक अंतिम मतदाता सूची घोषित करनी है। सोमवार को जारी कार्यक्रम अनुसार 23 जून को प्रभाग अनुसार, प्रारूप मतदाता सूची प्रसिद्ध करना होगा। 23 जून से 1 जुलाई तक मतदाता सूची पर आपत्ति व सूचना स्वीकारी जाएगी। इसके बाद 9 जुलाई को अंतिम प्रभाग अनुसार मतदाता सूची प्रसिद्ध करनी होगी। माना जा रहा है कि मतदाता सूची कार्यक्रम समाप्त होते ही राज्य निर्वाचन आयोग आगामी मनपा चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है। ऐसे में अनुमान है कि सितंबर तक मनपा चुनाव हो सकते हैं।
आती रहीं अड़चनें
मार्च 2022 में मनपा सदन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। तय कार्यक्रम अनुसार, फरवरी में मनपा चुनाव अपेक्षित थे। पहले कोविड संक्रमण और बाद में ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण रद्द होने की वजह से चुनाव में तय समय से देरी हो रही है। हालांकि एक फरवरी को प्रभाग रचना के प्रारूप की घोषणा की गई थी। इस बीच ओबीसी आरक्षण रद्द होने की वजह से राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए विधानमंडल में एक विधेयक भी पारित किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए चुनाव आयोग को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उसके बाद चुनावी गतिविधियों में तेजी आई। पिछले दिनों प्रभाग रचना मसौदे को अंतिम रूप देते हुए आरक्षण भी तय किया गया। मतदाता सूची कार्यक्रम का इंतजार था। सोमवार को यह कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया। 9 जुलाई तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करनी है। इसके बाद जल्द चुनाव की तारीख घोषित होने की संभावना है। जुलाई और अगस्त चूंकि बारिश का महीना होता है, इसलिए सितंबर के अंत में या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की संभावनाओं को टटोला जा रहा है।
Created On :   21 Jun 2022 2:36 PM IST