- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा के टैंकर ने बाइक को टक्कर...
मनपा के टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी, मां का पैर फ्रैक्चर, बेटा बाल-बाल बचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कॉटन मार्केट चौक में शुक्रवार को मनपा के पानी के टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में महिला घायल हो गई, जबकि उसका बेटा बाल-बाल बच गया। आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ गणेशपेठ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। जख्मी मोहन नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनोरमा जायस्वाल हैं। घटना वाले दिन सुबह करीब 10.30 बजे वह अपने बेटे फोटो जर्नलिस्ट कुणाल के साथ दोपहिया वाहन (एम.एच.-31-ई.डब्ल्यू.-0354) पर कॉटन मार्केट से अचार के आम खरीदकर वापस घर जा रही थीं। कॉटन मार्केट चौक में यातायात सिंग्नल पर वाहन रुकने पर पीछे से आ रहे मनपा के पानी टैंकर (एम.एच.-40-4235) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। पीछे बैठी मनोरमा जायस्वाल टैंकर की चपेट में आ गईं। हादसे में उनके एक पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। बेटा कुणाल हादसे में बाल-बाल बच गया। इस बीच मौका िमलते ही आरोपी चालक टैंकर सहित भाग निकला।
Created On :   22 May 2022 5:06 PM IST