- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अच्छी खबर : सोन के पानी से बुझेगी...
अच्छी खबर : सोन के पानी से बुझेगी शहर की प्यास, नपा ने बनाई कार्ययोजना
डिजिटल डेस्क शहडोल । नये वर्ष की पहली सुबह नगरवासियों के लिए अच्छी खबर। पेयजल व्यवस्था आगामी सालों साल तक दुुरुस्त रहने वाली है। क्योंकि नगरपालिका ने 10 करोड़ रुपये की ऐसी कार्ययोजना बना ली है, जिससे सोन नदी का पानी लोगों को मिलने लगेगा। अभी शहर की पेयजल सप्लाई जिस सरफा नदी से होती है उसका अस्तित्व राजेंद्रा कालरी से निकलने वाले पानी से है। भविष्य में यदि कॉलरी से पानी आना बंद हो गया तो सरफा नदी सूख जाएगी। समय रहते पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सोन और सरफा नदी के संगम पर बांध बनाकर पानी नवलपुर स्थित सरफा संयंत्र पर लाये जाने की कार्ययोजना बनी है। जिसे इस वर्ष मंजूरी मिलने की संभावना है।
ढाई किमी बिछेगी पाइप
जो प्रपोजल तैयार किया गया है उसके अनुसार सोन व सरफा नदी के संगम स्थल पर बांध बनाया जाएगा। जहां से पाइप लाइन के माध्यम से पानी नवलपुर स्थित सरफा फिल्टर प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। यह दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है। जहां से जल शुद्धिकरण के बाद जल की सप्लाई कराई जाएगी। सोन एक विशाल नदी है। जिसमें सरफा से बहुत अधिक मात्रा में पानी रहता है।
अभी यह है स्थिति
करीब 86 हजार की आबादी वाले शहर में 4500 से अधिक नल कनेक्शनधारी उपभोक्ता हैं। वर्तमान में सरफा संयंत्र में 30 एमसीएफटी जल भराव क्षमता है। शहर में प्रतिदिन 12 मिलियन लीटर जल की सप्लाई की जाती है। यह क्षमता राजेंद्रा कालरी से मिलने वाले पानी की वजह से है। भविष्य में यदि पानी की कमी होती है तो सोन नदी के माध्यम से आपूर्ति बरकरार रखी जा सकेगी।
नहीं होगी पानी की कमी
बढ़ती आबादी के साथ लोगों को पानी की जरूरत पूरी करने के लिए नगरपालिका के पास पहले से ही 23 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री जलावर्धन योजना संचालित हो रही है। सरफा से लेकर शहर तक नई पाइन बिछाई जा चुकी है। शहर में पाइप लाइन का जाल बिछाया जाया जा रहा है। पांच नई टंकियों का निर्माण हो चुका है। जनवरी माह के अंत तक इसके शुरु होने की संभावना है। वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रमिला सिंह की पहल पर दूधी ग्राम में पुरनिहा नाला पर बांध बनाये जाने का प्रपोजल तैयार किया गया है। जिसकी सप्लाई शहर में कराये जाने के साथ सिंचाई के लिए उपयोग किया जाएगा।
इनका कहना है
सोन नदी से पानी नवलपुर स्थित सरफा संयंत्र तक लाने का प्रपोजल तैयार किया गया है। मंजूरी मिलते ही डीपीआर तैयार किया जाएगा।
बृजेंद्र वर्मा, सहायक यंत्री नपा
Created On :   1 Jan 2018 5:47 PM IST