नगर पालिका ने आयोजित की पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता

Municipality organized poster drawing competition
नगर पालिका ने आयोजित की पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता
पन्ना नगर पालिका ने आयोजित की पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता

 डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर पालिका पन्ना स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु जोर-शोर से जुटी है एवं आमजन को जागरुक करने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित कर रही है इसी क्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत कुमार वर्मा के निर्देशन में शासकीय मनहर कन्या विद्यालय पन्ना में पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा ९वीं की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने पोस्टर में सुंदर आकृतियाँ, चित्र, स्वच्छता के संदेश इत्यादि अंकित किए जो बहुत ही सुंदर थे। छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं अन्य के मध्य स्वच्छता के संदेश दिए गए उन्हें बताया गया कि नगर पालिका पन्ना स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रहा है। सभी अपना योगदान एवं समर्थन प्रदान करें जिससे कि सर्वेक्षण में अच्छे अंक एवं स्थान प्राप्त कर सकें। उक्त कार्यक्रम में उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अजीत सिंह धुर्वे, श्रीमति भारती खरे प्राचार्या शासकीय मनहर कन्या विद्यालय सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएँ, छात्रायें, ओम प्रकाश खरे ओम प्रकाश प्रजापति, इरफान राईन सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 

Created On :   14 Jan 2022 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story