- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर पालिका अध्यक्ष का छत्रसाल...
नगर पालिका अध्यक्ष का छत्रसाल महाविद्यालय में हुआ सम्मान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय नगर की ही बेटी है श्रीमती पाण्डेय १९८० से ८२ तक पन्ना नगर स्थित शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय की छात्रा रह चुकी है। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा के नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर छत्रसाल महाविद्यालय के प्रबंधन एवुं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर एच.एस.शर्मा द्वारा की गई। महाविद्यालय के सभागार में जब नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय का महाविद्यालय प्रबंधन और सभागार में मौजूद २०० छात्र-छात्राओं द्वारा तालियों गडग़डाहट के साथ अभिनन्दन स्वागत किया गया तो श्रीमती पाण्डेय अपने छात्र जीवन की पूर्व यादों के साथ भावविभोर होने से अपने आपको रोक नही पाई। आयोजित सम्मान समारोह विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती ऊषा मिश्रा,एस.पी.एस परमार,पी.पी.मिश्रा उपस्थित रहे। छात्राओं कुमारी जागृति सक्सेना एवं प्रियंका गोस्वामी द्वारा सरस्वती वंदना की गई तथा नगर पालिका अध्यक्ष के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा के नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में नगर के प्रथम नागरिक बनने से हम सभी उत्साहित है महाविद्यालय की पूर्व छात्रा को नगर का सर्वाच्च पद प्राप्त हुआ है वह उनके जीवन में संघर्षाे का परिणाम है। महाविद्यालय को इस पर गर्व है महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें इससे अपनी चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन में सफलता के लिये प्रेरित होगें। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा श्रीमती पाण्डेय महाविद्यालय की एल्युमिनि है।आयोजित सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी ४० साल पुरानी स्मृतियों पर बातचीत की गई तथा अपने गुरूजनों को याद कर नमन किया गया तथा महाविद्यालय के विकास तथा छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिये सहयोग करने की बात कही गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विनय श्रीवास्तव ने किया। स्वगात कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के पति कृषक नेता विष्णु पाण्डेय सहित पत्रकार महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, एसोसियेट प्राध्यापकगण,कर्मचारी स्टाफ और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Created On :   5 Sept 2022 3:08 PM IST