घर में घुसकर ससुर की हत्या, आरोपी फरार  - ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मउ की घटना, मारपीट में सास गंभीर 

Murder of father-in-law by entering home, accused absconding - mother-in-law serious in assault
 घर में घुसकर ससुर की हत्या, आरोपी फरार  - ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मउ की घटना, मारपीट में सास गंभीर 
 घर में घुसकर ससुर की हत्या, आरोपी फरार  - ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मउ की घटना, मारपीट में सास गंभीर 

डिजिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मउ में गुरुवार रात दामाद ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी और सास को अधमरा कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 450, 307, 302, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दामाद न्यू बरौंधा निवासी मुन्ना प्रजापति अपने साथ मउ निवासी राहुल कुशवाहा व एक अन्य के साथ रात करीब दो बजे घर में घुसा था और सास-ससुर के साथ मारपीट की। मारपीट में ससुर 80 वर्षीय रामभजन प्रजापति की मौत हो गई। जबकि सास 77 वर्षीय नानबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हुआ था विवाद- ब्यौहारी थाना प्रभारी ने बताया कि मुन्ना प्रजापित पहले अपनी ससुराल में ही रहता था। करीब एक वर्ष पहले उसका ससुर के साथ विवाद हुआ था। विवाद के बाद ससुर ने उसको घर से निकाल दिया था। तब से वह पत्नी और बच्चों के साथ न्यू बरौंधा में रह रहा है। पुलिस को आशंका है कि इसी विवाद की वजह से उसने ससुर की हत्या की है। 
 

Created On :   12 Sept 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story