- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पालघर में संतों की हत्या, कड़ी सजा...
पालघर में संतों की हत्या, कड़ी सजा देने की माँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जूना अखाड़े के संत कल्पवृक्ष गिरी महाराज और महंत सुशील गिरी महाराज की ग्राम गड़चिचले पालघर महाराष्ट्र में नृशंस और अमानवीय तरीके से हुई हत्या के विरोध में अनेक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों व साधु-संतों ने निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। अखिल भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास काकाजी, श्याम श्रीवास, गजराज वैद्य, चंद्रप्रकाश, नरेंद्र, लालजी, रोहित, जितेंद्र ने तत्काल कार्रवाई की माँग की है। इसी तरह आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर ने भी संतों की वीभत्स हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की माँग की है। संगठन के संतोष गोडबोले, राजेश तोपखाने वाले, प्रवीण विप्रदास, भास्कर वर्तक, श्रीकांत बापट, मनीष नाजवाले, हेमंत पोहरकर, किशोर, राजू सराफ, प्रकाश बहरे, विध्येश भापकर ने सभी दोषियों को सजा देने की माँग की है। महाराष्ट्र ब्रह्म वृंद समाज के पं. नीलेश दाभोलकर, मनोज तेलंग, पं. स्वप्निल गरे, पं. जयेश टकलकर, पं. निर्णय काले आदि ने साधुओं के हत्यारों को कड़ी सजा देने की माँग की है। भक्तिधाम ग्वारीघाट के स्वामी अशोकानंद महाराज ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसमें शामिल दोषियों को कठोर सजा दी जाए। जबलपुर साध्वी शक्ति परिषद की क्षेत्र संयोजिका साध्वी शिरोमणि ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए महाराष्ट्र सरकार को चेताया है कि शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी कर, कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की माँग की है।
Created On :   21 April 2020 2:32 PM IST