- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धारदार हथियार से की युवक की हत्या -...
धारदार हथियार से की युवक की हत्या - पत्नी के साथ अवैध संबंध का था शक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम पौरूआ में 5 अप्रैल की रात घर के बाहर टहलने निकले एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ आधी रात को उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के मृतक से अवैध संबंध है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम पौरूआ निवासी सरदार पटैल उम्र 55 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विगत रात्रि उसका बेटा मनोज पटैल उम्र 32 वर्ष खाना खाकर घर से बाहर टहलने के िलए निकला था। रंजिश के चलते गाँव में रहने वाले राकेश पटैल ने उसे रोककर गाली-गलौज की और धारदार हथियार से हमला कर सिर व नाक में गंभीर चोट पहुँचा दी। हमले में गंभीर रूप से घायल होकर मनोज बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा, जानकारी लगने पर उसके परिजन उसे बाइक पर बैठाकर मेट्रो अस्पताल लेकर पहुँचे और भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रात 3 बजे के करीब घायल की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था जिसे हत्या की धारा में तब्दील कर आरोपी राकेश पटैल की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गये हैं।
अवैध संबंध का शक
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी राकेश पटैल को शक था कि उसकी पत्नी के साथ मृतक मनोज पटैल के अवैध संबंध हैं इसी बात को लेकर वह रंजिश रखता था और हमला करने के बाद आरोपी पति ने धमकी दी थी कि उसे जान से मार देगा। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी का मृतक से इससे पहले भी झगड़ा हुआ था।
आरोपी की तलाश जारी
पनागर में अवैध संबंध के शक में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने के मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरके सोनी, टीआई
Created On :   7 April 2020 1:55 PM IST