- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Murdered after being accused of witchcraft - 11 months later busted, male skeleton recovered
दैनिक भास्कर हिंदी: जादू टोना करने का आरोप लगाया तो कर दी हत्या - 11 माह बाद पर्दाफाश , नर कंकाल बरामद

डिजिटल डेस्क नारायणगंज । टिकरिया थाना क्षेत्र के गांव सिंघनपुरी में 11 माह पहले हुए हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। दफन किये गये शव के स्थान से नरकंकाल व अन्य सामग्री बरामद की है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि करीब 11 माह पहले सिंघनपुरी निवासी महिला रामबाई यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति बिसन यादव गांव घुगरी गया था और वापस नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लगातार पतासाजी की। बिसन के हुलिया के आधार पर तलाश किया लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिल सका।
संदेह से आरोपी तक पहुंचे
काफी समय बाद मृतक की पत्नि व मुखबिर द्वारा बताया गया कि घुघरी से सिंघनपुरी रास्ते में सोनलाल व सेमलाल का घर है। जिन पर संदेह करते हुए गांव के लोग चर्चा कर रहे है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनो को थाना लाकर पूछताछ शुरू की। शुरूआत में तो दोनो ने पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की।
विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस की सख्ती के आगे सोनलाल व सेमलाल धूमकेती टूट गये और वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस को बताया कि मृतक बिसन यादव आये दिन जादू टोना करने की बात को लेकर आते-जाते विवाद करता था। 11 माह पहले रात्रि के समय बिसन ने घर आकर आरोप लगाते हुए विवाद किया था और वंश मिटाने की धमकी दे डाली।
पानी में डुबाकर हत्या
दोनो भाईयो ने बिसन के खात्मे का फैसला कर लिया और बिसन के पीछे दौड़े। जिसमें बिसन नदी की ओर भाग गया। बालई नदी के किनारे झोड़ी नाला के पास पकड़कर दोनो आरोपी भाईयो ने पानी में डुबाकर बिसन की हत्या कर दी। लाश को नाले के किनारे खुदाई कर दफन कर दिया।
बरामद किया कंकाल
आरोपियो की निशानदेही पर तहसीलदार, एफएसएल से डा.गौरव त्रिपाठी, टीआई अमित कुमार की मौजूदगी में खुदाई की गई। स्थल से नरकंकाल, हड्डी, कपड़े, टार्च, तंबाखू की पुडिय़ा बरामद हुई। जिनकी शिनाख्त मृतक की पत्नि ने की। आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी टिकरिया अमित कुमार के साथ एएसआई पटेल, राणा, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण बघेल, नारायण ताराम, अजय तिवारी, प्रदीप कुंजाम, गोविंद सल्लाम, कैलाश उपाध्याय, मोनिका शर्मा शामिल रहीं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मंडला रोड अधूरी, फिर क्यों हो रही टोल टैक्स की वसूली - टोल कंपनी को नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: भारी बारिश- मंडला में मकान खाली कराए, नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर , कई मार्ग बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉक्टर 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एकाउंटेट भी था हिस्सेदार
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्षा का कहर दीवार ढ़ही ,एक की मौत, मंडला के कई मार्ग बंद ,नदी नाला उफान पर
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्षा के लिए कीर्तन कर रहे ग्रामीणों पर गिरी गाज, एक की मौत, 17 घायल