- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विदर्भ में धान खरीदी तुरंत शुरू करे...
विदर्भ में धान खरीदी तुरंत शुरू करे नाफेड और बोनस भी बढ़ाए, फोन नहीं उठाते एनएसडीसी के सीओ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने ने महाराष्ट्र में नाफेड के माध्यम से धान की खरीद तत्काल शुरू करने और धान खरीद पर 1,000 रूपये का बोनस देने की मांग की है। उन्होने कहा कि इस साल महाराष्ट्र में बेमौसम और ज्यादा बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। तुमाने ने यह मसला लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होने कहा कि विदर्भ क्षेत्र में धान का उत्पादन अच्छा हुआ है। हालांकि भारी बारिश के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्पादन कम हुआ है। विशेष बात यह कि इस साल अब तक नाफेड के माध्यम से धान की खरीदी शुरू नहीं हो पाई है। सांसद ने कहा कि पिछले साल नाफेड ने धान की खरीद पर 700 रूपये का अतिरिक्त बोनस दिया था। चूंकि इस साल धान की एमएसपी बढ़कर 1940 रूपये हो गई है। लिहाजा उनकी मांग है कि इस साल नाफेड किसानों को 1,000 रूपये का अतिरिक्त बोनस दे।
सांसद का फोन नहीं उठाते एनएसडीसी के सीओ : कृपाल तुमाने
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के सीओ द्वारा शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने का फोन नहीं उठाने की शिकायत को सरकार ने गंभीरता से लिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार से ऐसी शिकायतों को देखने को कहा है ताकि आगे से अधिकारी संसद सदस्यों का फोन रिसीव करें। बिरला के निर्देश के बाद केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यम राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वे ऐसी शिकायतों पर ध्यान देंगे। दरअसल सांसद कृपाल तुमाने ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मसला उठाया। उन्होने कहा कि वर्ष 2015 में एनएसडीसी के गठन के बाद से मैंने छह बार वहां के सीओ से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कभी भी उनसे बात नहीं हो पाई। सीओ का फोन उनके निजी सहायक के पास होता है। सांसद ने बताया कि सीओ के कार्यालय जाने पर पता चलता है कि वे बैठक में व्यस्त हैं। यह दुख का विषय है कि सांसद से मिलने के लिए सीओ के पास समय नहीं है। सांसद तुमाने की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने तुरंत संबंधित मंत्री को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि अधिकारी सांसदों का फोन रिसीव करें और बात भी करें।
Created On :   13 Dec 2021 6:57 PM IST