नागपुर : मेट्रो के 4 नए स्टेशन यात्रियों के लिए तैयार

Nagpur: 4 new metro stations ready for passengers
नागपुर : मेट्रो के 4 नए स्टेशन यात्रियों के लिए तैयार
नागपुर : मेट्रो के 4 नए स्टेशन यात्रियों के लिए तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महामेट्रो ने 4 स्टेशन और तैयार कर लिए हैं। इसमें रहाटे कॉलोनी, अजनी चौक, बंसी नगर और एलएडी चौक स्टेशन शामिल हैं। सीआरएस ने इसे सुरक्षा प्रमाण-पत्र भी दे दिया है। इसलिए ये स्टेशन यात्रियों के लिए तैयार हैं। वर्धा मार्ग स्थित रहाटे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन प्रकृति के सौंदर्य का दर्शन करवाता है।  इस परिसर कि भौगौलिक  परिस्थिति का आकलन कर डॉ. दीक्षित ने इस स्टेशन को आकर्षक बनवाया है। इसी तरह अजनी चौक मेट्रो मेट्रो स्टेशन  के परिसर मे अनेक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाएं, शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालय, मंदिर, हॉल होने  से इस परिसर में नागारिकों को सुविधा मिलेगी। एक्वा लाइन मार्ग पर बना एलएडी चौक मेट्रो स्टेशन प्रवासी सेवा के लिए सुसज्ज है। शहर के अन्य इलाकों से आने वाले छात्रों को इस स्टेशन का बड़े पैमाने में लाभ होगा। इसी तरह बंसी नगर स्टेशन भी हिंगना से आने-जानेवालों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

अब 16 स्टेशन सेवा में

कोरोना संक्रमण के बाद से अब तक मेट्रो रेल सेवा बंद है, लेकिन मेट्रो का निर्माण कार्य लगातार जारी है। ये चार स्टेशन तालाबंदी के दौरान मेट्रो ने बनाए हैं। इनकी सुरक्षा की जांच मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त की ओर से की गई थी। शनिवार को इन चारों स्टेशनों को यात्रियों के लिए शुरू करने की अनुमति मिल गई है। अभी तक यात्रियों को मेट्रो के 12 स्टेशनों की सुविधा मिली हुई थी, अब 4 और जुड़ जाने से 16 स्टेशनों की सुविधा मिलेगी। ये सभी ऑरेंज व एक्वा लाइन पर बने हुए हैं। मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रिजेश दीक्षित के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों ने यह सफलता अर्जित की है। डॉ. दीक्षित ने सफलता का श्रेय कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया है। 

Created On :   11 Oct 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story