एक्टिव मरीज 11 हजार से अधिक, तीन की मौत

Nagpur : Active patients more than 11 thousand, three died
एक्टिव मरीज 11 हजार से अधिक, तीन की मौत
नागपुर एक्टिव मरीज 11 हजार से अधिक, तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, नगपुर। कोरोना के नये मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार पार हो चुकी है। रविवार को कोराना से तीन लोगों की मौत हुई है।रविवार को 11921 सैंपलों की जांच की गई। इनमें शहर के 9103 और ग्रामीण के 2818 का समावेश है। इनमें से 2285 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव में शहर के 1722, ग्रामीण के 486 और जिले के बाहर के 77 शामिल हैं। अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 509072 हो चुकी है। रविवार को कुल 919 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें शहर के 709, ग्रामीण के 80 व जिले के बाहर के 130 शामिल हैं। कुल 487763 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 11177 हो चुकी हैं। एक्टिव मरीजों में शहर के 9012, ग्रामीण के 2058 और जिले के बाहर के 107 शामिल हैं। कोरोना रिकवरी दर 95.81 फीसदी हो चुकी है। रविवार को जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक शहर के हैं। अब तक कुल 10132 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5900, ग्रामीण के 2604 व जिले के बाहर के 1628 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 1177, मेडिकल में 1870, मेयो में 2656, नीरी में 341, निजी लैब में 3558 और एंटीजन पद्धति से 2319 सैंपलों की जांच की गई। एक्टिव मरीजों में से 8421 गृह विलगीकरण, मेडिकल में 71, मेयो में 13, एम्स में 47 व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। 

Created On :   17 Jan 2022 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story