- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नागपुर-औरंगाबाद सुपर एक्सप्रेस...
नागपुर-औरंगाबाद सुपर एक्सप्रेस हाईवे हुआ खस्ताहाल, साइड पट्टी नहीं भरने से हो रहे हादसे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। औरंगाबाद-नागपुर सुपर एक्सप्रेस हाईवे की छह माह पूर्व मरम्मत की गई थी लेकिन वर्तमान में इस मार्ग की स्थिति जस की तस हो गई है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बनने से दुर्घटनाओं को निमंत्रण मिल रहा है। औरंगाबाद-नागपुर सुपर एक्सप्रेस हाईवे अब बदहाल स्थिति में आ गया है। बता दें कि औरंगाबाद- नागपुर- औरंगाबाद सुपर एक्सप्रेस हाइवे पिछले कई वर्षों से बदहाली की मार झेल रहा है। बदहाल मार्ग से गुजरते समय वाहन चालकों को अपनी जान हथेली पर लेकर सफर करना पड़ रहा है। इस मार्ग की मरम्मत का कार्य 6 माह पूर्व किया गया। लेकिन चार माह की बारिश में छह माह पूर्व किये गए दुरुस्तीकरण का बंटाधार होने से यह मार्ग गड्ढों में समा गया है। कुछ माह पूर्व मरम्मत का काम करते समय मार्ग की साइड पटि्टयां नहीं भरी गई। इस कारण वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। मार्ग से साइड में लगभग 6, 8 इंच तो एक फीट तक गहरे गड्ढे बन गए हैं। जो इन दिनों गड्ढों में समाए महामार्ग पर गुज़रते राहगीरो व वाहन धारकों की जान के लिए खरनाक बन गए हैं। इस रोड पर पड़े गड्ढे व साइड में गहरे बड़े-बड़े गड्ढों के कारण हाल ही में दुर्घटनाएं हो चुकी हंै। संबंधित विभाग को इस 24 घंटे चलने वाले औरंगाबाद-नागपुर सुपर एक्सप्रेस हाईवे की बदहाली को गंभीरता से लेकर पड़े गड्ढों व साइड पट्टियों को भरने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। वाहनधारकों व राहगीरों के लिए सिरदर्द बने इस मार्ग की प्राथमिकता से मरम्मत करने की मांग की जा रही है।
Created On :   19 Oct 2021 5:03 PM IST