2.35 लाख का नायलॉन मांजा जब्त, पार्सल बोरी में भरा था

2.35 लाख का नायलॉन मांजा जब्त, पार्सल बोरी में भरा था
नागपुर-भोपाल ट्रांसपोर्ट पर छापा 2.35 लाख का नायलॉन मांजा जब्त, पार्सल बोरी में भरा था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील पुलिस ने मंगलवार को गांधीबाग में नागपुर-भोपाल ट्रक  ट्रांसपोर्ट  में आए एक ट्रक पर छापा मारकर पुलिस ने करीब 2 लाख 35 हजार 200 रुपए का नायलॉन मांजा जब्त किया। मांजे का पार्सल बोरी में धागा के नाम पर बुक किया गया था। जांच में धागा नायलोन मांजा निकला। पुलिस ने इस मामले में माल बुक करने वाले आरोपी कोलबा परसराम चावले (52), झंडा चौक, प्रेम नगर गली नं.-3, शांति नगर और नागपुर-भोपाल ट्रक ट्रांसपोर्ट के मालिक संजय अविनाशचंद्र कपूर पर धारा 5, 15 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस परिमंडल-3 के उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन व तहसील के थानेदार जयेश भांडारकर के नेतृत्व में तहसील पुलिस ने कार्रवाई की। 

माल बुक कराने वाले को पुलिस ने दबोचा

पुलिस के अनुसार तहसील थाने के सिपाही मुकुंद वारे को  गुप्त सूचना मिली कि, नागपुर-भोपाल ट्रक ट्रांसपोर्ट गांधीबाग में ट्रक (एच.आर.-55-एस.-3207) नायलॉन मांजा लेकर आने वाला है। पुलिस का एक दस्ता ट्रांसपोर्ट कार्यालय परिसर में दाखिल हो गया। शाम करीब 4 बजे उक्त नंबर का ट्रक आया। ट्रक के आते ही ट्रक चालक को पुलिस ने कब्जे में लिया। ट्रक चालक ने पुलिस को बिल्टी नं.-261545 दिखाई। इस बिल्टी पर धागा बुक किया गया था। जब पुलिस ने ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक हसनभाई से पूछताछ की ताे उसने बताया कि, यह माल कोलबा चावले ने बुक कराया था। पुलिस ने कोलबा को धरदबोचा। 

336 चकरियां जब्त

पुलिस ने ट्रक से उक्त बिल्टी के नंबर की बोरी की जांच की तो उसमेंं प्रतिबंधित नायलॉन मांजा भरा मिला। पुलिस ने 336 चकरियां जब्त की। पुलिस ने नायलॉन मांजा की चकरियां व ट्रक सहित करीब 27 लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया। 

पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया 

पुलिस ने नायलॉन मांजा के बारे में जानकारी देने वालों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 7620900812  शुरू किया है। इस नंबर पर  नायलाॅन मांजा का भंडारण करने, बेचने वालों व नायलॉन मांजा का उपयोग करने वालों के बारे में  फोन कर जानकारी दी जा सकती है। जानकारी मिलते ही पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। 

 

 

Created On :   15 Dec 2021 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story