पलभर में ही रुकेगी 150 की स्पीड से दौड़ रही कार, जानिए क्या है खास

Nagpur- Car running at a speed of 150 will stop within a second
पलभर में ही रुकेगी 150 की स्पीड से दौड़ रही कार, जानिए क्या है खास
पलभर में ही रुकेगी 150 की स्पीड से दौड़ रही कार, जानिए क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में हर साल तकरीबन 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें 1.50 लाख से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ती है। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तरह-तरह के उपाय तो किए जा रहे लेकिन हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है। लेकिन यदि सब कुछ ठीक रहा तो सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकेगा। इसकी कोशिश संतरानगरी का ही एक युवक कर रहा है। युवा अभियंता ने कार की छत पर रूफ फ्लैप ब्रेक (आरएफबी) सिस्टम तैयार किया है। इस युवक का दावा है कि इस आरएफबी सिस्टम से न सिर्फ तेज रफ्तार कार की गति तत्काल नियंत्रित की जा सकेगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। निखिल उंबरकर नामक इस मेधावी इंजीनियर द्वारा तैयार आरएफबी सिस्टम का उपयोग कर तेज रफ्तार कार को नियंत्रित करने के लिए हवा के दबाव का ही इस्तेमाल किया जाएगा। यह तकनीक हवाई जहाज के उड़ान भरने के लिए उपयाेग में लायी जाती है। इसी तकनीक का कार की छत पर उपयोग किया गया है।

संतरानगरी में सड़क हादसों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ती दुर्घटनाओं का एक कारण सीमेंट की सड़कें भी हैं। डामर की सड़कों के मुकाबले सीमेंट की सड़कें अधिक सपाट होती हैं जिसके कारण वाहन के टायरों की सड़क पर पकड़ नहीं रहती। सीमेंट की सड़कों के कारण वाहनों की रफ्तार भी बढ़ गई है और सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक वाहनों का तेज रफ्तार होना भी है। शहर में हर साल 900 से अधिक सड़क हादसे होते हैं। वाहनों की इसी तेज रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए शहर के युवा आटोमोबाइल इंजीनियर निखिल उंबरकर ने रूप फ्लैप ब्रेक (आरएफबी) सिस्टम तैयार किया है। निखिल का दावा है कि इससे 140-150 किमी की रफ्तार से दौड़ रहे वाहन को 20-25 फीट पहले ही रोका जा सकता है। निखिल ने आरएफबी को पेटेंट कराने के लिए आवेदन किया है।

Created On :   2 Feb 2020 9:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story