गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए मातृवंदना सप्ताह का आयोजन

Nagpur district news : Matrivandana week organized for the care of pregnant women
गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए मातृवंदना सप्ताह का आयोजन
नागपुर जिले की खबरें गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए मातृवंदना सप्ताह का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र शासन द्वारा एक जनवरी 2017 से गर्भवती महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य व देखभाल की दृष्टि से प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के पहले और बाद में कुल 5 हजार रुपए की सहायता सीधे बैंक खाते में दी जाती है। कामठी/कन्हान नगर परिषद द्वारा चल रहे नागरी स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शनिवार को केंद्र में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ दिलाने की अपील डा. शबनम खानूनी ने आशा वर्करों से की है। उन्होंने बताया कि, योजना के तहत महिला के गर्भवती होने से 150 दिनों के भीतर सरकारी अस्पताल में पंजीयन करने पर एक हजार रुपए तथा 180 दिन के भीतर सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में प्रसूति के पूर्व जांच करने पर दो हजार रुपए वहीं प्रसूति के बाद नवजात शिशु को 14 सप्ताह के टीकाकरण के लिए तीन हजार रुपए इस प्रकार प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत कुल पांच हजार रुपए गर्भवती महिलाओें के उत्तम स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आशा वर्करों ने दिए। अपने-अपने परिसर में गर्भवती महिलाओं की जानकारी इकट्ठा कर इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए। 

Municipal Corporation Plantation Campaign Started - बरसात होते ही शुरू हुआ  पौधारोपण अभियान, अब मिल-जुलकर बनाएंगे हरा-भरा पर्यावरण | Patrika News

पूर्व छात्र परिषद ने किया पौधारोपण

कामठी/कन्हान में हरित परिसर, सुखी परिसर, शुद्ध वायु, स्वच्छ वायु इस संकल्पना को साकार करते हुए सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे के हाथों पौधारोपण कार्यक्रम की शुुरुआत की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य व पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष डा. एमबी बागड़े के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद के सचिव डा. इंद्रजीत बासु ने महाविद्यालय के वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण की संकल्पना को रखते हुए उसे साकार रूप देने में अथक प्रयास किया। इस प्रयास को पूर्ण रूप देने में सचिन नायडू द्वारा निर्मित संस्था की ओर से महाविद्यालय को 100 पौधे प्रदान किए गए तथा तीन साल तक इन वृक्षों की देखभाल व संवर्धन के लिए संस्था द्वारा पूर्ण सेवा देने का आश्वासन दिया गया। 
Government Considering The Retirement Age Of 62 Years - सेवानिवृत्ति की आयु  सीमा 62 साल करने पर विचार कर रही सरकार | Patrika News

सहायक शिक्षक नायडू व विरूडकर का सेवानिवृत्ति पर सत्कार

कन्हान/कामठी में श्री नारायणा विद्यालय हिन्दी उच्च प्राथमिक शाला की सहायक शिक्षिका ज्योति राजेन्द्रकुमार नायडू एवं सहायक शिक्षक गणेश विट्ठलराव विरूडकर का सेवानिवृत्ति पर शाला की ओर से विदाई समाराेह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष एन. बाबू नानन व संस्था सचिव सरस्वती बाबू नानन के हाथाें स्मृतिचिह्न, शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर शिक्षिका ज्योति नायडू और शिक्षक गणेश विरूडकर का सत्कार कर उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर भावपूर्ण विदाई दी गई। श्री नारायणा मानव सेवा तथा शिक्षण प्रसारक मंडल कन्हान द्वारा संचालित श्री नारायणा विद्यालय हिन्दी उच्च प्राथमिक शाला कन्हान में ज्योति नायडू ने 4 साल एवं गणेश विरूडकर ने 7 साल सेवाएं देकर 31 अगस्त 2021 काे सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर श्री नारायणा विद्यालय हिन्दी उच्च प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका क्रिस्टीना डेवीड बमजई, श्री नारायणा हिन्दी माध्यमिक की मुख्याध्यापिका मंजू लोखंडे, श्री नारायणा विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज की मुख्याध्यापिका अर्चना शैलेश यादव, श्री नारायणा इंग्लिश प्रायमरी की मुख्याध्यापिका स्वाति देशभ्रतार, श्री शिवगिरी हिन्दी उच्च प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका राेजमेरी मडास्वामी, सहायक शिक्षिका रेखा अमृतकर, नलीनी दांडेकर, ज्योति नायडू, उषा रामटेके, रजनी आकाश नानन, छाया दंदी, दुर्गा नागपुरे, मीरा राय, अभिषेक यादव, आकाश बाबू नानन, लोकेश राठाेर, सैयद मतीन तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।

सेवानिवृत्ति पर किरपान का सत्कार

कांद्री की आंगनवाड़ी सेविका कुसुम कृष्णराव किरपान की सेवानिवृत्ति पर िवदाई समारोह का आयोजन आंगनवाड़ी क्रमांक 158 मंय किया गया। कार्यक्रम में कुसुम कृष्णराव किरपान परिवार का पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल व विशेष उपहार देकर सभी आंगनवाड़ी सेविका मतदनीस की ओर से सत्कार किया गया। साथ ही कन्हान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्यवेक्षिका माधुरी राऊत व मोर्या को भी पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला सुशिला दीनानाथ बासरे, नागपुर जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष मोतीराम राहाटे, वामन देशमुख का किरपान के हाथों स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मनिषा वासनिक, चंद्रप्रभा नासरे, शशिकरण बागड़े, मंगला कामडे, मीना पडोले, शोभा सरोदे, प्रभा चाफले, सरोज पानतावने, सुनीता मारबते, सत्यफुला आष्टणकर, नलू गिरहे, प्रभा डोरले, सुमित्रा वैद्य, प्रतीक्षा सुखदेवे, छाया राऊत, रेखा मस्क, पौर्णिमा तेलोते, रीना सुखदेवे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना मीना पडोले तथा मनिषा वासनिक ने रखी। आभार शशीकला बागड़े ने माना।

भूमि पूजन - भूमि पूजा का विधि और महत्त्व

आजनी समाज भवन का भूमिपूजन

कामठी तहसील के गुमथला मार्ग पर स्थित येरखेड़ा-भिलगांव जिला परिषद सदस्य मोहन माकडे, विधायक टेकचंद सावरकर के प्रयासों से आजनी गांव में 45 लाख की लागत से बनने वाले समाज भवन का भूमिपूजन विधायक टेकाचंद सावरकर ने मंगलवार को किया। विधायक निधि से 15 लाख तथा जिला परिषद की 3054 योजना से 30 लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर पर जिप सदस्य मोहन माकडे, सभापति उमेश रडके, पूर्व जिप सदस्य तथा जिप के विरोधी पक्ष नेता अनिल निधान, सरपंच सुनील मेश्राम, उपरपंच दिनेश बडगे, सचिव राहुल डोरले, ग्रापं महिला सदस्य चव्हारे, पारेकर और दवंडे सहित गांव के लोग उपस्थित थे। 

First city park will be in tarla nagal at uttarakhand

ऑक्सीजन पार्क में बदलेगा बुद्ध पार्क

कोविड संकटकाल में ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा। इससे सबक लेकर शहर में ऑक्सीजन जोन बनाने की संकल्पना सामने आई। उसे साकार करने के लिए शहर के विविध हिस्सों में खुले मैदानों पर 250 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। सभी नगरसेवकों का उसे समर्थन मिला। नागपुर के आशी नगर जोन का बुद्ध पार्क ऑक्सीजन जोन में बदलने का महापौर दयाशंकर तिवारी ने विश्वास व्यक्त किया। शनिवार को बुद्ध पार्क में 300 पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में आशी नगर जोन सभापति वंदना चांदेकर, नगरसेवक मंगला लांजेवार, नगरसेवक मोहम्मद जमाल, संदीप सहारे, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार, उद्यान निरीक्षक अनंत नागमोते आदि उपस्थित थे।

World Blood Donor Day 2019 misconceptions about blood donation: World Blood  Donor Day 2019: रक्तदान करने पर लगता है डर!, कही इसकी वजह ये भ्रम तो नहीं -  India TV Hindi News

150 कामगारों ने किया रक्तदान

नागपुर में विद्युत क्षेत्र तकनीकी कामगार यूनियन ने अपनी 44वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। यूनियन से जुड़े 150 से ज्यादा कामगारों ने रक्तदान किया। संताजी सभागृह में हुए रक्तदान शिविर का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत ने किया। अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रवि बारई ने की। प्रमुखता से मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, मधुसूदन मराठे, सचिन लहाने, बापू साहब देशमुख, पूर्व पदाधिकारी मधुकर ढोले, किशोर फाले, कामगार कल्याण मंडल मुंबई के विश्वस्त ज्ञानेश्वर महंत, नागपुर परिमंडल अध्यक्ष रवि वैद्य आदि उपस्थित थे। संचालन पांडुरंग कुकडे ने किया।

मैं और मेरी कविताएं : तान्हा पोळा एवं मारबत - बड़ग्या उत्सव

जातीय दंगा को काबू करने प्रात्यक्षिक

इसी सप्ताह पोला, तान्हा पोला व गणेश उत्सव जैसे त्योहार हैं। इन त्योहारों पर शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण, बिना किसी अप्रिय घटना के शांति से त्योहार हो। इस सिलसिले में यदि कोई अप्रिय घटना हुई तो उस घटना पर कैसे काबू पाया जाए। इसके लिए पीआई मारोती मुलुक के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन सावनेर के प्रांगण में शुक्रवार को जातीय दंगा पर काबू पाने के लिए प्रात्यक्षिक किया गया। इसमें एपीआई सतीश पाटील, एपीआई निशांत फुलेकर, एपीआई शिवाजी नागवे, फौजदार नारायण बोरकर, सुनील व्यवहारे, सुनील तलमले, प्रकाश नांदुरकर, यादव पांडे, पीएसआई कारंडे के साथ 50 से ज्यादा अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Alimidas D Type Hospital Jumbo Oxygen Cylinder, For Medical Use, Working  Pressure: 200 kgf/cm2, | ID: 22697519733

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोवाड़ को 2 जम्बो ऑक्सीजन प्रदान

विधायक गिरीश व्यास ने विधान परिषद की निधि से 2 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोवाड को प्रदान किया। कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रण में रखने के लिए जम्बो ऑक्सीजन की सुविधा मिलने से यह मरीजों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर सुरेश खसारे, इस्माइल बारुदवाले, रवि मालोदे, दिनेश पांडे, ज्ञानेश्वर अकर्ते, नामदेवरव वाडबुद्धे, वासुदेव बनाईत, संदीप पालीवाल, मंगेश हिवरकर, सुनील चुर्हे, अंकुश घावडे, चेतन ठोंबरे, योगेश ठनगण, योगेश गुर्वे, संदीप राकेश, आशीष बेले, मंगेश कवडती, निखिल कठाणे, शिवाजी डोंगरदिवे, नीरज बेले, निलेश हाटेकर, कृनाल अकर्ते, मुरलीधर पराते, किरण सेलोकर, डॉ प्रवीण उमरकर, डॉ. मयूरी सावते, वैभवी शेंद्रे, राजू डिवटे आदि मौजूद थे।

Pali: Divyang who have been victims of the insensitivity of the  administration | पाली: प्रशासन की संवेदनहीनता का शिकार हुए दिव्यांग, कौन  देगा जवाब... | Hindi News, राजस्‍थान

दिव्यांगों को चार लाख की राशि वितरित

दिव्यांग कल्याण योजना अंतर्गत नरखेड़ नगर परिषद द्वारा प्राप्त आय के स्त्रोत अंतर्गत 2020-21 इस आर्थिक वर्ष में नगर के कुल 163 दिव्यांग लाभार्थियों को कुल 4 लाख रुपए की आर्थिक सहयोग राशि वितरित की गई। महिला व बाल कल्याण सभापति वंदना बेहरे, शिक्षा व क्रीड़ा, सांस्कृतिक सभापति सुरेश रेवतकर, लोकनिर्माण सभापति मुशीर शेख, सीओ प्रवीण मानकर, नप लेखाधिकारी हरिश्चंद्र ठाकरे, प्रकल्प अधिकारी पंकज पाटील, पार्षद सुनील बालपांडे, सचिन चरडे, नितिन कडू, लीलाधर रेवतकर की उपस्थिति में दिव्यागों को उक्त सहायता निधि का वितरण नप कार्यालय में नगराध्यक्ष अभिजीत गुप्ता के हाथों किया गया। इस अवसर पर नगराध्यक्ष अभिजीत गुप्ता के कहा कि, 2016 से लेकर 2020-21 तक उक्त योजना अंतर्गत कुल 19 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जा चुकी है। पालिका दिव्यागों के विकास के लिए कटिबद्ध होकर दिव्यागों के उत्थान के लिए और भी योजनाएं क्रियान्वित की जाएगी। 

 

Created On :   5 Sept 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story