- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी नागपुर...
लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी नागपुर जिले की सीमा दो सप्ताह तक बंद रहेगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन की समयावधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसके बाद भी जिले की सीमा करीब दो सप्ताह तक बंद रखी जाएगी। दरअसल, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने दो बफर जोन बनाया है, जिसके अंतर्गत रोग विभाग व प्रतिरोधक विभाग का समावेश किया गया है। इसमें रोग विभाग संंबंधित क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित रोगियों की तस्दीक करेगी, तो प्रतिरोधक विभाग उन संक्रमित रोगियों से संबंधित इलाकों में आवश्यक उपाय किए जाने की सूचना देगी और फिर उसी आधार पर लॉकडाउन में छूट मिलेगी। सूत्रों की मानें तो इन दोनों विभाग में कुछ जगह पर लॉकडाउन हटाया जा सकता है, मगर कुछ जगहों पर कोरोना के पूरी तरह से निर्मूलन होने तक लॉकडाउन रखा जाएगा।
इसके 2 निष्कर्ष इस प्रकार हैं
1. जिन जिलों में कोरोना का प्रभाव नहीं है, उस जिले में लॉकडाउन के बाद भी दो सप्ताह तक एहतियातन लॉकडाउन ही रहेगा।
2. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार अपने दो बफर जोन के अनुसार ही कार्य करेगी, इसलिए लॉकडाउन की बंदी कायम रहेगी।
सभी विभागों को सूचना दी जा चुकी है
देश में सभी शासकीय विभाग को इस बारे में सूचित किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिवों ने इस बारे में सभी पुलिस अधीक्षक, सभी जिलाधिकारी, सरकारी डॉक्टर्स और जिला स्वास्थ्य अधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संपर्क किया है। इस दौरान 4 विविध प्रकार के प्रेजेंटेंशन किए गए।
Created On :   7 April 2020 12:21 PM IST