नागपुर मनपा तीसरी लहर को लेकर सावधान, सतर्कता की सलाह- नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी भी

Nagpur Municipal Corporation is careful about the third wave
नागपुर मनपा तीसरी लहर को लेकर सावधान, सतर्कता की सलाह- नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी भी
कोरोना का डर कायम नागपुर मनपा तीसरी लहर को लेकर सावधान, सतर्कता की सलाह- नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी भी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रशासन ने सार्वजनिक तौर पर छठ महापर्व मनाने के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मनपा प्रशासन ने श्रद्धालुओं से घर पर ही सादगी से छठ पूजा करने का आह्वान किया है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि कोविड की दूसरी लहर मंद पड़ी है, लेकिन खतरा कायम है। पिछले डेढ़ साल में सर्व धर्मीय उत्सव सादगी से मनाए गए हैं। छठ पूजा उत्सव भी घरेलू स्वरूप में मर्यादित रहकर मनाएं। नागरिक नदी या तालाब किनारे भीड़ करने से बचें। विशेषकर ज्येष्ठ नागरिक और छोटे बच्चे घर से बाहर निकलने से बचें। मनपा, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्था की सहायता से छठ पूजा कार्यक्रम के स्थान पर कृत्रिम तालाब का निर्माण करें। वहां सैनिटाइजेशन आदि उपाय योजना करें। मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना के नियम कुछ प्रमाण में शिथिल किए गए हैं, लेकिन नागरिकों के बड़े पैमाने पर एक साथ आने पर प्रतिबंध है। छठ पूजा उत्सव की जगहों पर किसी भी तरह के पंडाल न डाले जाएं। 

Created On :   9 Nov 2021 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story